सिसवन की खबरें : विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ

सिसवन की खबरें : विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन  प्रखंड के साईपुर गांव के समीप सिसवन मांझी मुख्य पथ के पास स्थित श्री संकट मोचन मंदिर परिसर में विष्णु महायज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाल कर जल भरी की गई।इस संबंध में श्री श्री 108 श्री जगत नरायण दास जी महाराज की उपस्थित में यज्ञ कर्ता साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है।
यज्ञ में कथा वाचक के रूप में पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री को बुलाया गया है।जब कि यज्ञाचार्य के रूप में पंडित संतोष कुमार द्विवेदी होंगे। शुक्रवार को विद्वत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश यात्रा का शुभ आरंभ करते हुए यज्ञ आरंभ हुआ। कलश यात्रा साईपुर गांव के समीप नवनिर्मित संकट मोचन मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर परिभ्रमण करते हुए जईछपरा सरयू घाट तक पहुंची।

वैदिक मंत्रोच्चारण व विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद पवित्र जल लेकर श्रद्धालु संकट मोचन मंदिर परिसर पहुंचे। कलशयात्रा यज्ञाचार्य संतोष कुमार द्विवेदी की अगुवाई में मुख्य यजमान ललन सिंह और धर्मपत्नी रिना देव,डॉक्टर संजीव कुमार सिंह,अंजनी सिंह, दीपक सिंह, विवेक कुमार सिंह,आत्मा सिंह, जीतू कुमार सिंह, श्रवन कुमार, हाथों में कलश लेकर राम नाम का जय घोष का जयकारा लगाते हुए सबसे आगे चल रहे थे।

कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट और गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा में जइ छपरा,चटया, निरखापुर,नावका टोला,मठिया, ग्यासपुर आदि गांवों के महिला-पुरुष हजारों की संख्या में शामिल हुए। वही मौके पर उपास्थित डाक्टर संजीव कुमार सिंह एवं डक्टर अशोक पाण्डेय ने बताया कि संकट मोचन मंदिर परिसर मे हो रहे श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा संपन्न हुआ। वही प्रतिदिन शाम सात बजे से प्रवचन शुरू होगा और रात्रि दस बजे तक चलेगा।

 

पानी में तैरता हुआ एक अज्ञात शवा मिला

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर उतर टोला घाट पर पानी में तैरता हुआ एक अज्ञात शवा मिला है.शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जनकारी मिलने पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ नदी के किनारे उमड़ी पड़ी.माैके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.इधर कुछ लोग हत्या कर शव को नदी में फेंक दिए जाने की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग नदी में डूबने से मौत हो जाने की चर्चा कर रहे हैं. पुलीस के अनुसार शव किसी युवक का है जो उजला शर्ट और ब्लू रंग का पैंट पहना हुआ है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.पोस्टमार्टम उपरांत पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा. पहचान हो जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारी के साथ रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक। रघुनाथपुर में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है।वही सेक्टर पदाधिकारी के साथ रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक की। बैठक के दौरान रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

 

रमजान के प्रथम जूमे की नमाज में उमड़ी भीड़

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपरा प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों में रमजान पर्व के पहले जूमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। वहीं उलेमाओं ने अपनी-अपनी तकरीरो को बयां किया। जिसमें कहा कि इस्‍लाम में रमजान के रोजों का खास मुक़ाम है। इसे अल्लाह ने हर तंदुरुस्त मर्द और औरत पर फर्ज (लागू) किए गए हैं। रमजान के दिनों में की गई अल्लाह की इबादत का बदला अल्लाह एक के बदले सत्तर गुना देता है, यानि अगर तुम एक नेकी करोगे तो तुम्हें सत्तर नेकियां करने का सवाब मिलेगा। साथ ही, अगर एक बार अल्लाह की इबादत करोगे तो, सत्तर बार अल्लाह की इबादत करने का सवाब मिलेगा। कुल मिलाकर बात यह है कि, अल्लाह अपने बंदों पर रमजान के दिनों में थोड़े से अच्छे काम कर लेने पर भी बड़ा सवाब देने का वादा करते है, लेकिन उनकी शर्त है कि, लोगों को अच्छे काम और उसकी इबादत करने पर यह सवाब दिया जाएगा।

बंदा इस तरह जिंदगी गुजारना सीख जाए, जिसके बाद रमजान के बाद की जिंदगी में भी वह सही रास्ते पर चले। रमजान माह का चौथा रोजा शुक्रवार को रख खुदा की इबादत की। वहीं उलेमाओं का कहना है कि रमजान को नेकियों का महीना भी कहा जाता है। इसलिए भी इस्‍लाम को मानने वाले अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक रमजान के पाक (पवित्र) महीने में गरीबों और जरूरतमंदों को जकात, सदका, फित्रा, खैरात, गरीबों की मदद, दोस्त अहबाब में जो जरुरतमंद हैं उनकी मदद करना जरूरी मानते हैं। वैसे तो एक दिन में पाच बार नमाज़ पढ़ना हर मुसलमान मर्द और औरत पर फर्ज है, लेकिन इन नमाजो के अलावा रमजान की रातों में एक खास नमाज पढ़ी जाती है, जिसे तारावीह कहा जाता है। इस दौरान सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी रही।

 

एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को लगेगा जनता दरबार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगेगा। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विभाग निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है।जिसको लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़े

जिले के चिकित्सा पदाधिकारी और नोडल अधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर किया गया क्षमता निर्माण 

जमुई में जांच अधिकारी बनकर फर्जी वसूली करते 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नगद और मोबाइल किया बरामद

दहेज में तीन लाख रुपया व बाइक नही देने पर ससुराल वालों ने नव विवाहिता का किया हत्या

संत महापुरुषों ने बताया यज्ञ एवं आध्यात्मिक शक्ति से ही हो सकती है राष्ट्र एवं समाज की रक्षा 

पूर्व विधायक ने हरा  झंडी दिखाकर रवाना किया ट्रेन

सडक दुर्घटना में पिता की मौत पुत्र हुआ घायल

धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 25 करोड़ की लागत से बनेगा संत शिरोमणि गुरु रविदास का भव्य स्मारक : नायब 

Leave a Reply

error: Content is protected !!