सिसवन की खबरें : ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार को ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई जब आलू से लदे एक पिकअप का अगला चक्का अचानक से खुलकर कुछ दूर जाकर गिरा हालांकि गाड़ी का चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बड़ी दुर्घटना होने से गाड़ी को बचा लिया।बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से पिकअप पर आलू लोड किया गया था जो रघुनाथपुर को जा रहा था।
राजस्व कैंप का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के घुरघाट में ग्रामीण स्तर पर राजस्व कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कैंप में भू लगान एलपीसी तथा जमीन से संबंधित कई कार्यो का निपटारा किया गया। यह आयोजन शुक्रवार को दिन के 2:00 बजे तक चला। मौके पर राजस्व कर्मचारी राजा कुमार सहित कई अंचल कर्मी उपस्थित रहे।
जयीछपरा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का हुआ विश्राम
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के जयी छपरा गांव के जानकी धाम में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम हो गया। हवन कार्यक्रम में लोक हित कामना व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूर्णाहुति कराई गई, जिसमें लोगों ने जयघोष लगाए और पंगत में बैठकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
पुर्णाहुति के दौरान आचार्य पंडित संतोष द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ वातावरण एवं वायुमंडल को शुद्ध करने के साथ व्यक्ति के आत्मिक बल को मजबूत करते है। इससे व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है इसलिए हमें ऐसे आयोजनों में समय निकालकर हिस्सा लेना चाहिए।
शाम को भंडारे का भोग लगाने के बाद सबसे पहले कन्याओं और संत बाबा ने बैठकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, इसके बाद आसपास गांव से आई लोगों की भीड़ ने जयघोष लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया जिनमें देर शाम तक भीड़ लगी रही।मौके पर विश्वजीत पांडेय, सचिन पांडेय, बिट्टू यादव,माला देवी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
19 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए 19 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। इस संबंध में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आई हुई महिलाओं का बंध्याकरण शुक्रवार को दिन के 3:00 बजे तक किया गया ।जिसमें कुल 19 महिलाओं का परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए बंध्याकरण किया गया।
यह भी पढे़
फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
नालंदा में चौकीदार को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार
बेतिया में पुलिस ने दो दोस्त के मर्डर मामले में चौबीस घंटे में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
साइबर थाना द्वारा वादी के फ्रॉड हुए राशि में से लौटायी गयी 10 लाख की राशि
शेखपुरा पुलिस ने सब्जी व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।