सिसवन की खबरें : देवेंद्र दास के महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद जयी छपरा में ग्रामीणों ने किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर धाम स्थिति साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी को अखिल भारतीय पंच दिगंबर अनी आंखड़ा द्वारा महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद गुरुवार को श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज (सरकार जी)के आगमन पर छपरा सिवान मुख्य मार्ग सिसवन प्रखंड के जयी छपरा गांव के समीप ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज को महाकुंभ प्रयागराज में हुए संत समागम में श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर की उपाधि मिली। अखिल भारतीय पंच दिगंबर अनी आंखड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज का जयी छपरा में ग्रामीणों द्वारा फूल माला व राम नाम का पटका पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
पुलिस ने शराब किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है इसी के आधार पर पुलिस ने छपेमारी की जहां से कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे ।
वहीं मौके से पुलिस में 46 लीटर देसी महुआ शराब तथा 7 लीटर फ्रूटी शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है तथा कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला केसिसवन थान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भागर गांव निवास अमित चौहान के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
साइबर ठगी की शिकार हुई महिला को चार महीने बाद पुलिस ने लौटाया 1 लाख 698 रुपए
हुंडी कारोबारी से 1.15 लाख की लूट का खुलासा
बेतिया में कर्ज से बचने के लिए युवक ने रची साजिश, बाइक और मोबाइल बरामद
बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को मिला प्रमोशन, जानें कौन-कौन हुए शामिल