Breaking

सिसवन की खबरें :  एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में विजय लक्ष्‍मी का‍ि जिताने का अपील

सिसवन की खबरें :  एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में विजय लक्ष्‍मी का‍ि जिताने का अपील

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के जमनपुरा जटहवा बाबा परिसर में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं से लोकसभा प्रत्‍याशी विजय लक्ष्‍मी को जिताने का अपील किया गया।

इस कार्यक्रम के सभापति जदयू मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल और मंच संचालक भाजपा मंडल चुनाव प्रभारी शर्मानन्द राम के आग्रह पर पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और वर्तमान जिलाध्यक्ष संजय पान्डेय ने विधिवत् दीप प्रज्वलित कर उद्दघाटन किया । मंचासीन एनडीए नेतागण को पुष्पमाला और अंगबस्त्र से सम्मानित की गई । भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मंचासीन एनडीए नेतागण भिखारी है। इस महापर्व में जनता दरबार में भिख के रूप में एक एक मत की मांग करते है । इस मत से प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत की जायेगी ।

 

 

शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिसवन गांव निवासी वरुण कुमार सिंह तथा भागर गांव निवासी धनराज यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यालय सिसवन थाना पुलिस ने भेज दिया।

 

दीवार लेखन कर किया जा रहा मतदाता जागरूकता

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन में दीवारों पर स्लोगन लिखकर मतदान करने के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक। सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जीविका दिदिओ द्वारा दीवारों पर स्लोगन लिखकर मतदान करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में बीसीओ रियाज अहमद द्वारा जानकारी दी गई।

 

बैशाख शिवरात्रि को लेकर मेंहदार मंदिर में शांति समिति की बैठक

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार में बैशाखी शिवरात्रि मेले को लेकर शुक्रवार की दोपहर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में महेंद्रनाथ मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक हुई.इसमें मेले को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए रणनीति बनी.

बताया गया की अधिकारियों ने महेंद्रनाथ मंदिर के पुजारी महंत व स्थानीय अंचल अधिकारी को दायित्व सौंपा कि वे मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारी में लग जाएं. सीओ पंकज कुमार ने बताया की 6 मई को श्रद्धालु अरधा के माध्यम से बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे.

शिवरात्रि के एक दिन पहले से ही मेला परिसर में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा साथ ही मंदिर के तरफ आने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग की जाएगी.मन्दिर व आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की जाएगी.महिला घाट पर महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. मंदिर के मुख्य पुजारी ललका बाबा ने बताया की अनुमान है कि एक लाख से अधिक शिवभक्त 6 मई को भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे.एक दिन पहले ही करीब 20 हजार श्रद्धालु मेंहदार पहुंच सकते है.बैठक में एसडीपीओ अजय कुमार,सीआई अनुज राय सहित कई लोग मौजूद थे.

 

 

बीडीओ ने मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक। लोकसभा चुनाव को देखते हुए रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया गया।

 

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  नगर पंचायत मशरक में  चल रहे योजनाओं में भारी लूट,जांच की मांग

मांझी की खबरें :  नहर किनारे आग लगने से  सैकड़ो पेड़ पौधे झुलस गए

Raghunathpur: नाला नहीं तो वोट नहीं, जब होगा नाला का निर्माण, तब ही करेंगे मतदान 

एनडीए व इंडिया गठबन्धन से बड़ा है गौ गठबंधन

आय और संपत्ति में विषमता क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!