सिसवन की खबरें : झंडा तोलन को लेकर बीडीओ ने की बैठक

सिसवन की खबरें : झंडा तोलन को लेकर बीडीओ ने की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान  (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के प्रखंड कार्यालय पर झंडा तोलन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बैठक की गई। बताते चले कि सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा झंडा तोलन को लेकर बैठक की गई।बैठक के दौरान सरकारी विभिन्न कार्यालय पर होने वाले झंडा तोलन को लेकर समय सारणी का निर्धारण किया गया ।

 

शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान  (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है .थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मोरवन गांव निवासी कमलेश सिंह और सिसवन गांव निवासी मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया. उक्त के पास से 9 पीस बंटी बबली व 30 पीस एट पीएम शराब बारामद किया गया.उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया.

 

पुलिस  ने शराब धंधेबाजों के यहां की छापेमारी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान  (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में थाने के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार ने दल बल के साथ शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी की। जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान हसनपुरा निवासी लड्डू कुमार के घर से 19 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित 8 पीएम 180 एमएल के विदेशी शराब व 2 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही शराब धंधेबाज अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, उक्त धंधेबाज द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देसी व विदेशी शराब को बरामद किया है। वही फरार धंधेबाज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

पुलिस ने लावारिश हालात में तीन बाइक बरामद किया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान  (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव स्थित नहर के समीप से पुलिस ने लावारिश हालात में तीन बाइक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस दल गस्ती कर रही थी। जहां पुलिस की गाड़ी देख चालकों ने उक्त नहर के समीप बाइक छोड़ कर फरार हो गया। वही पुलिस ने लावारिश हालात में तीन बाइक को जब्त कर थाना लाया है। इस मामले में एमएच नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बरामद बाइक के बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

झंडा तोलन को लेकर समय सारणी का हुआ निर्धारण।

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान  (बिहार):

रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालय पर होने वाली झंडा तोलन को लेकर समय सारणी का निर्धारण कर दिया गया है इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई वहीं प्रखंड कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालय को होने वाले झंडा तोलन को लेकर समय सारणी का निर्धारण कर दिया गया है।

यह भी पढ़े

AMU: कानून में किए गए संशोधन को सरकार कैसे कर सकती है अस्वीकार-सुप्रीम कोर्ट

यूपी की अब तक के खास समाचार 

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने से भारत रत्न गौरवान्वित हुआ : प्रो वर्मा

Leave a Reply

error: Content is protected !!