सिसवन की खबरें : भारत यात्रा रथ पहुंच कचनार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा रथ गुरुवार को कचनार पंचायत पहुंचा जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय से लोगों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं से अवगत कराया गया। विमला बाबा की कुटिया परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुखिया ई ओमप्रकाश यादव एवं वार्ड सदस्य भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को केन्द्र की योजनाओं से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है। हम विकसित भारत के संकल्पों को अपनाएंगे तो सभी लोगों को लाभ मिलेगा। प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी और बैंक प्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
मुफ्त में दवा का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थिति सरकारी अस्पताल में फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाईलेरिया से बचाव को लेकर मुफ्त में लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डक्टर द्वारा जनकारी दी गई।
शराब बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना पुलिस ने देसी शराब रखने एवं बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए देसी शराब रखने एवं बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।इस संबंध में एम एच नगर थाना अध्यक्ष द्वारा जनकारी दी गई।उन्हों ने बताया कि टरवा परसा गाव निवासी नन्दजी प्रसाद को देशी शराब रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
अंचल कार्यालय में लोगों ने दिए आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 6 लोगों द्वारा दिया गया आवेदन।बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 6 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बीएलओ के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान पीएसई, डीएसई कार्य को समय पर पूरा करने को लेकर कहा गया। बताते चले की बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के कार्यों में लोगों के नाम जोड़ने एवं जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम हटाने को लेकर कार्य किया जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: आगामी 26 दिसंबर से जिले में शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे:
कोविड-19 संक्रमण को लेकर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: शहरी क्षेत्र सहित जिले के 13 प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लिए 27 तक करें आवेदन
मशरक के चरिहारा में प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित