सिसवन की खबरें : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के भिखपुर तथा रामगढ़ पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। इस को लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा रामगढ़ पंचायत तथा भीखपुर पंचायत में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को बैठने को लेकर उचित प्रबंध करने की बातें कही। बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जिले से आए हुए अधिकारी सीधा जनता से संपर्क करेंगे तथा तथा जनता की बातों को अधिकारियों द्वारा सुना जाएगा ।
लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने को लेकर दी गई सूचना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिवान सिसवन मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा मंगलवार को लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों को सूचित किया गया। बताते चले की स्थानीय प्रशासन द्वारा बुधवार से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्य किए जाएंगे जिसकी सूचना प्रशासन द्वारा लोगों तक पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से चिन्हित जगह से अतिक्रमण हटाने को लेकर बातें कहीं जा रही है।
श्रद्धाभक्ति के साथ महिलाओं ने किया तीज व्रत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सोमवार को श्रद्धाभक्तिके साथ हरितालिका तीज व्रत महिलाओं ने किया। बताते चले की हरितालिका तीज के अवसर पर ग्रामीण इलाकों के छोटे बड़े मंदिरों में पूजा करने को लेकर महिलाओं की भीड़ देखने को भी मिली। ऐसी मान्यता है की हरीतालीका तीज महिलाओं द्वारा अपने पति के लंबी आयु को लेकर किया जाता है।
शिव चर्चा का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के टारी में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया वहीं शिव चर्चा के दौरान प्रवचन करने आए हुए लोगों द्वारा भगवान शिव के विषय में विस्तृत ढंग से जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
राज सिन्हा बने जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कार्यकर्ताओ ने दी बधाई
शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है तीज का त्योहार : डा. नम्रता आनंद