सिसवन की खबरें : अंचलाअधिकारी ने किया तटबन्धों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को सिसवन प्रखंड के सरयू नदी के तटबन्धों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्यासपुर,भागर,सिसवन के सरयू नदी के घाट पर पहुचे तथा लोगों को गहरे पानी में जाने से परहेज करने की बातें कही।
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने का समय निर्धारित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के प्रखंड कार्यालय सिसवन द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराने का समय निर्धारित कर दिया गया है। प्रखंड मुख्यालय में सुबह 9:00 बजे पशुपालन भवन पर 9:10 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9:15 में बीआरसी में 9:20 में रेफरल अस्पताल में 9:30 में हरेराम ब्रह्मचारी हाई स्कूल में 9:35 में राजकीय मध्य विद्यालय में 9:40 सिसवन थाने में 9:45 तथा चैनपुर थाने में 10:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
सड़क दुर्घटना में शिक्षक अपने भाई सहित घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बरुआ मोड़ के पास दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में एक शिक्षक अपने भाई सहित गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक प्रखंड के कचनार गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कचनार का शिक्षक हरेंद्र यादव व उसका भाई सुमन यादव शामिल है। दोनों व्यक्ति किसी कार्य बस रघुनाथपुर की ओर जा रहे थे। तभी रघुनाथपुर की ओर से आ रही बाइक ने धक्का मार दिया।
बाइक से गिरकर युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव में बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक सरौत निवासी राम प्रसाद भगत का पुत्र प्रमोद कुमार है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष में मंगलवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जहां जिले से मिले निर्देश के आलोक में बैठक के दौरान कल्याणकारी योजनाओं के साथ हो रहे कार्यों पर चर्चा की गई।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जो भी विकास कार्यों में समस्याएं थी, संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत करा दिया गया।
यह भी पढ़े
सुपौल में सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या, थोड़ी दूर पर ही थी पुलिस की जीप, लोगों में आक्रोश
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 40 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
अवैध राइफल बरामद, अपराधी गिरफ्तार:घर में जमीन के अंदर गाड़ कर रखा था हथियार
मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप