सिसवन की खबरें : कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष जगदीशपुर गांव पहुंचे

 

सिसवन की खबरें : कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष जगदीशपुर गांव पहुंचे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के भिखपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव में जिला पार्षद बृजेश सिंह के यहां एक सादे समारोह में भाग लेने आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की सरकार जनता की मनोभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। जनता ने जो उन्हें जनादेश दिया उसका अनादर करते हुए सरकार के मुखिया बराबर दल बदलते रहते है। जिसका परिणाम है कि प्रदेश का समुचित विकास नहीं हो सका। प्रदेश का समुचित विकास कांग्रेस ही कर सकती हैं।

वही हिंदू राष्ट्र के सवाल पर उन्होंने बड़ा बयान भी दिया। सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कला में एक शादी समारोह में जाने के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिसवन के जगदीशपुर पहुंचे थे। सारण जिले के रसूलपुर के पास कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।उसके बाद वे बाबा महेंद्रनाथ मंदिर जाकर महेन्द्रनाथ की पूजा अर्चना की।

सैकड़ों समर्थकों के साथ वे जगदीशपुर पहुंचे। जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। चैनपुर, भीखपुर, जगदीशपुर सहित अन्य जगहों पर कार्यकर्ताओं ने हाथी घोड़े व बैड बजे के साथ उनका स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर विधु शेखर पांडेय, पूर्व अध्यक्ष राजाराम सिंह,अशोक सिंह,डॉक्टर एहतेशाम अहमद सहित कांग्रेस व राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता व गणमान्य मौजूद थे।

 

स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में उत्‍कर्ष इलेवन विजयी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द स्थित खेल मैदान में चल रहे स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार की रात दूधिया रोशनी के बीच खेला गया। यह मैच उत्कर्ष इलेवन सीवान बनाम यूसुफ इलेवन हरिहांस के बीच खेला गया। हालांकि इसके पूर्व आगत अतिथियों यथा मुन्ना शाही, मुखिया प्रतिनिधि कलीम खान, शारिक इमाम, जलाल अहमद व अन्य द्वारा विधिवत फीता काट व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ करवाया। इस दौरान उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता मुन्ना शाही ने कहा कि इस तरह के आयोजन में भागीदार बनना काफी सुखद होता है। खेल न केवल शारीरिक व मानसिक रुप से लोगों को मजबूत बनाता है बल्कि यह सामाजिक मेल का भी जरिया होता है।

जहां पहले टॉस जीतकर यूसुफ इलेवन हरिहांस की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष इलेवन की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों के मैच में 86 रनो का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी यूसुफ इलेवन हरिहांस की टीम 79 रनों पर सिमट गई। इस दौरान उत्कर्ष इलेवन की टीम ने 7 रनों से मैच जीत दर्ज करते हुए स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच उत्कर्ष इलेवन सीवान टीम के खिलाड़ी पंकज कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज उत्कर्ष कुमार को दिया गया। वही आगत अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई।

 

रघुनाथपुर में आयुष्मान कार्ड केंदों का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

रघुनाथपुर प्रखंड में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंदों का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण। रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर आयुष्मान कार्ड कैंप लगा के बनाए जा रहे हैं। जिसका निरीक्षण रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया।

 

कैंप लगा बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड का निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कैंप लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्र का किया गया निरीक्षण। बताते चल के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा रविवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पीडीएस दुकानदारों के दरवाजे पर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया।मौके पर वीसीओ रियाज अहमद भी मौजूद रहे।

 

शराब पीने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गाँव के रहने वाले सन्तो भगत  तथा बघौना गांव के रहने वाले उमेश सिंह के रूप में हुई है। आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय पुलिस द्वारा भेज दिया गया।

 

 

हसनपुरा बीडीओ ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड में विभिन्न जगहों पर रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने संबंधित सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करते हुए बन रहा आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अच्छादित लाभार्थियों के अलावा शेष लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जोड़ा जा रहा है। पात्र लाभार्थियों को प्रखंड में सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर सीएससी, वीएलई एवं कार्यपालक सहायक के सहयोग से 2 मार्च से सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। वही एमओ अरुण कुमार ने आयुष्मान कार्ड बनने से होने वाले लाभ एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने का अपील की। वहीं प्रखंड में कुल 72 पीडीएस दुकानदार है। जबकि 50 कॉमन सर्विस सेंटर कार्यशील है।

 

 

पकड़ी पंचायत के विकास मित्र सुनीता देवी बीते तीन दिनों से गायब

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के विकास मित्र सुनीता देवी बीते तीन दिनों से गायब है। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन चारों तरफ खोजबीन शुरु कर दिए, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस मामले में विकास मित्र के पति व एमएच नगर थाना के मेरही गांव निवासी मनोज राम ने स्थानीय थाना में लापाता होने का आवेदन दिया है। पीड़ित पति ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि बिते 29 फरवरी 2024 को दिन के एक बजे पंचायत में विकास कार्यों के लिए गयी थी। लेकिन तीन दिन बाद भी घर नहीं लौटी है। वहीं पति समेत सभी बच्चे सकुशल लौटने की कामना कर रहे है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े

राजनीति में क्यों सक्रिय हुए आनंद मोहन?

अधिक वजन और इसकी जटिलताओं के बारे में जागरूकता का दिन विश्व मोटापा दिवस!

बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए कौन होंगे उम्मीदवार?

ब्रजेश मेहरोत्रा ने मुख्यसचिव का पदभार ग्रहण किया,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!