सिसवन की खबरें : नये वर्ष के प्रथम दिन मंदिरों में लगी भीड़

सिसवन की खबरें : नये वर्ष के प्रथम दिन मंदिरों में लगी भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

नए साल का शुभ आरंभ के साथ ही लोगों में नया जोश देखने को मिल रहा है।वहीं नए साल की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में तथा संत महात्माओं के आश्रम में जाकर आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पूजा अर्चना करते हुए दिखे।बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम, हरे राम ब्रह्मचारी स्थान सिसवन तथा सिवान जिले के देवस्थली भूमि कहे जाने वाले गयासपुर अंतर्गत करुणा निधान सन्त शिरोमणि श्री साहिब बाबा के समाधि स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिला। एक जनवरी के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इन धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा नये साल उनके लिए सुख समृद्धि से भरा हो इसको लेकर वर मांगे।

बताते चले कि इन धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की ऐसी मान्यता है की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसी मान्यता के साथ इस क्षेत्र के श्रद्धालु इन धार्मिक स्थलों पर साल के शुरू होने के साथ ही जाते हैं तथा नया साल उनके लिए लाभकारी साबित हो इसको लेकर सर्वप्रथम साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर वे लोग पूजा अर्चना करते हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल इन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ कई गुना ज्यादा देखने को मिली। इस संदर्भ में साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा बताया गया की यहां पर हर साल की अपेक्षा इस साल कई गुना श्रद्धालु पहुंचे थे हालांकि साहिब दरबार द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर काफी चुस्त व्यवस्था की गई थी।

वहीं सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र धाम पर भी काफी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने नए साल के अवसर पर पूजा अर्चना की। नए साल के अवसर पर ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर पूजा करने पहुंचे सपरिवार राष्ट्रीय एथलेटिक्स विकास सिंह ने कहा कि बाबा महेंद्रनाथ धाम हम सबके लिए सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है तथा यहां पर आने वाले सभी भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है यही कारण है कि प्रत्येक साल के पहले दिन हम यहां पर सब परिवार आते हैं तथा उनके साथ दीपक सिंह, प्रभुनाथ भक्त छुड़ी सिंह, मिठू सिंह के साथ कई अन्य लोग भी पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करते हैं।

 

जन वितरण दुकानदार  सोमवार से हड़ताल पर गये

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर जन वितरण दुकानदार द्वारा सोमवार को हड़ताल कर दिया गया। बताते चले की जन वितरण दुकानदारों द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल किया गया है। गौरतलब हो की जन वितरण दुकानदारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से उपभोक्ताओं की परेशानी साल के पहले दिन से ही शुरू हो गई है।

 

हड़ताल पर जाने से उपभोक्‍ताओं की परेशानी बढ़ी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

जन वितरण दुकानदारों के हड़ताल पर चले जाने से रघुनाथपुर प्रखंड के उपभोक्ताओं को परेशानी साल के पहले दिन से उठानी पड़ रही है।बताते चले कि जन वितरण दुकानदार अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं वहीं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद से जन वितरण दुकानदार के उपभोक्ताओं को सोमवार से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहां साल के पहले दिन राशन उठाने को लेकर जन वितरण दुकान पर जब उपभोक्ता पहुंचे तो पता चला कि जन वितरण दुकानदार आज से अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं।

 

सिसवन में जन वितरण दुकानदारों ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन में जन वितरण दुकानदारों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, हड़ताल की शुरू। बताते चल की सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर जन वितरण की दुकान चलाने वाले दुकानदार सोमवार से अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। वही जन वितरण के दुकानदारों द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया।गौरतलब हो कि जन वितरण दुकानदार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल साल के पहले दिन से ही शुरू कर दिए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

बीडीओ ने मतदाता सूची के कार्यों का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ के द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची के कार्यों का किया निरीक्षण। बताते चले की सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है वैसे नाम को चिन्हित किया जा रहा है जिनकी मृत्यु हो गई है या जिनके नाम में कुछ त्रुटि है उसे सुधार किया जा रहा है तथा जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम को मतदाता सूची से हटाया जा रहा है।इस संदर्भ में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े

प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने रघुनाथपुर वासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

कभी शोक में डूबा देश तो कभी गर्व से चौड़ा हुआ सीना,कैसे?

सीवान के विद्वानों की जब भी बात होगी वहाँ बांके बिहारी मिश्रा का नाम अवश्य आयेगा!

कौन हैं चंपतराय जी ? जिनके मार्गदर्शन में अयोध्या में रामलला का मंदिर बन रहा है।

वर्ष 2023 में छाई रहीं PM मोदी की फोटो,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!