सिसवन की खबरें : साइकिल सवार गिरकर घायल
श्रीनारद मीडिया, सिवान, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा लहेजी ग्रामीण सड़क पर अनियंत्रित साइकिल होने के चलते साइकिल सवार गिरकर घायल हो गया। घायल साइकिल सवार की पहचान हसनपुरा के रहने वाले दिनेश कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया गया जहां पर मरहम पट्टी की गई मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिनेश कुमार एक शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी उनकी साइकिल अंधेरे के चलते अनियंत्रित हो गई तथा गिर गई जिससे वह घायल हो गया।
सब्सिडी पर मक्का का बीज कृषि विभाग करेगा वितरित
श्रीनारद मीडिया, सिवान, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों के किसानों को 15 दिसंबर तक सब्सिडी पर मक्का के बीज कृषि विभाग द्वारा दिए जाएंगे इस संबंध में कृषि विभाग के एक कर्मी द्वारा जानकारी दी गई। कृषि विभाग के कर्मी द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं मक्का के बीज प्राप्त करने को लेकर जिन्हें 15 दिसंबर तक सब्सिडी पर मक्का के बीज दिए जाएंगे।
बीडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिवान, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के नंदामुड़ा स्थित राजकीय मध्य विधालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों के उपस्थिति तथा बच्चों के उपस्थिति बही को देखा।
निरीक्षण के दौरान पांच शिक्षक गायब मिले। गायब शिक्षकों मे स्नेहलता, मुन्नी देवी, बिना सूचना के गायब थी जबकि सिवानी देवी, रनवी देवी, गुंजन सिंह,हाजिरी बनाकर विधालय से गायब थे।इस बाबत बीडीओ ने बताया कि विधालय मे छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी कम थी। बीडीओ ने कहा कि बच्चों की कम उपस्थिति के लिए प्रधान शिक्षक से एवं गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण पुछा जाएगा।संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्यवाई कि जाएगी।
शराब पीने के आरोप में दो को भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, सिवान, सीवान (बिहार):
चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के पप्पू तिवारी व सरल तिवारी को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
50 लीटर देसी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिवान, सीवान (बिहार):
चैनपुर ओपी पुलीस ने क्षेत्र के खलका बाजार मे छापेमारी कर 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है.हालांकि इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी शराब छोड़कर फरार हो गया.इस मामले में चैनपुर ओपी में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया की मामले मे गंगपुर सिसवन के हरिशंकर यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव को आरोपित किया गया है. पुलिस एक बाइक भी जब्त की है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया
श्रीनारद मीडिया, सिवान, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर मंगलवार को एक व्यक्ति द्वारा वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया गया । बताते चले की रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर उपचुनाव कराया जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
चोरी की 03 साइकिलों के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मशरक में लाभार्थी को सौंपा गया दो लाख का चेक
नई चेतना-पहल बदलाव की ओर के तहत मशरक में चलाया गया जागरूकता अभियान
मशरक के चरिहारा गांव में पूर्व विधायक की मां का निधन ,शोक सभा