सिसवन की खबरें : संदिग्ध परिस्थिति एक महिला कि मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के मोरवन गांव में संदिग्ध परिस्थिति एक महिला कि मौत हो गई।मृत महिला कि पहचान मोरवन गांव निवासी अमरजीत तुरहा की 25 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी है।घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोरवन गांव निवासी अमरजीत साह का विवाह तीन वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के हड़िया कला गांव निवासी गणेश तुरहा की बेटी पार्वती से हुआ था।
मृतका के पिता के अनुसार रविवार की देर रात सूचना मिली कि उनकी बेटी का मौत हो गई है।घटना की सूचना मिलने पर मृतका के पिता उसी रात पुत्री के घर पहुंचे,जहां उन्होंने एक घर मे पुत्री को मृत पड़ा देखा तथा घर के लोग फरार थे।उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली।तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।मृतिका के एक डेढ़ वर्ष की पुत्री अंशिका कुमारी हैं।
सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन को लेकर लगाया कैंप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन को लेकर कैंप लगाया गया।बताते चलो की सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन को लेकर सोमवार को कैंप लगाया गया इस संबंध में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिह द्वारा जानकारी दी गई।
नवरात्र के दुसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
हसनपुरा (सीवान): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नवरात्र व्रत के दूसरे दिन लोगों ने देवी ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा अर्चना की। बताते चल के प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ नवरात्रि व्रत मनाया जा रहा है। वहीं लोगों में नवरात्र व्रत को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। नवरात्र को लेकर प्रशासन द्वारा भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जगह-जगह पर की गई है।
हसनपुरा के सभी पंचायत में पेंशन योजना को लेकर लगा कैंप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
हसनपुरा सिवान हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन योजना को लेकर कैंप लगाया गया कैंप के दौरान सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन के बारे में लोगों को जानकारी दी गई वहीं पेंशन से जुड़े सभी तरह के समस्याओं को कैंप में समाधान भी किया गया। सरकार द्वारा मिलने वाले वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,विधवा पेंशन जैसे पेंशनों में होने वाले समस्याओं तथा उसके निदान को लेकर भी कैंप में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
क्या हमास के बिछाए जाल में फंस गया है इजराइल?
मशरक के शेखपुरा में मकान में सेध लगा नगदी समेत ज्वेलरी चोरी
एल ई डी लाइट और सोलर प्रोडक्ट का ट्रेनिंग और स्कील सेंटर का विधायक ने किया उदघाटन
एल ई डी लाइट और सोलर प्रोडक्ट का ट्रेनिंग और स्कील सेंटर का विधायक ने किया उदघाटन