सिसवन की खबरें : डीएम एसपी ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण मुहर्रम पर्व मनाने की अपील किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में मंगलवार की शाम जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व जिला पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी ने थाना क्षेत्र के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की।
वही पुलिस कप्तान ने कहा कि जिले के सभी थाने का सुबह से ही मोहर्रम पर्व के तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में एमएच नगर थाने का भी जायजा लिया गया। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व अंचलाधिकारी उदयन सिंह को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में अलर्ट मुड़ में रहना है।
अगर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलती है, तो तुरंत अपडेट करें। वही उन्होंने बताया कि जिला सहित थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थल को चिन्हित किया गया। जहां उक्त स्थल को जिले से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।
शराब पीने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बावन डीह के मठिया गांव निवासी बृज बिहारी गिरी तथा लोकनाथ गिरी तथा चैनपुर के रहने वाले आनंद कुमार पटेल शामिल है । गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए पुलिस द्वारा उसे सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिवान जिला के सिसवन थाना पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कचनार गांव से शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कचनार गांव निवासी मृत्युंजय ठाकुर तथा विनय पाण्डेय के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, ड्रोन से कर रही है निगरानी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कल होने वाले मोहर्रम को देखते हुए पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा ड्रोन से कर रही है निगरानी। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई। वहीं उन्होंने बताया सिसवन थाना क्षेत्र के गायसपुर, भीखपुर,उबधी, रामपुर,घुरघाट सहित अनेक जगहो पर पुलिस द्वारा मोहर्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
हसनपुरा में मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा नगर पंचायत की मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित।हसनपुरा नगर पंचायत कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में मंगलवार को मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक मुख्य पार्षद बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज की उपस्थिति में किया गया। जहां बैठक में उप चेयरमैन सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद थे।
यह भी पढ़े
आदि देव कोयलावीर बाबा एवं गंगा पूजन समारोह में शामिल हुए राजद नेता सुधांशु रंजन
मुकेश सहनी के पिता की इतने निर्मम हत्या, इसके पीछे क्या है कारण
गया के चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा में खुला नया TOP
बिहार : BDO ने कराई खुद की किडनैपिंग, मामला खुला तो नियुक्ति भी फर्जी निकली
श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर गीता कालोनी दिल्ली में श्री नरसिंह भगवान की मूर्ति स्थापित