सिसवन की खबरें : हाईटेंशन तार की शॉर्ट सर्किट से पंद्रह बीघा खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के पचभिंडा चंवर में शनिवार की सुबह बिजली का हाईटेंशन तार की शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब 15 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली.आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय सीओ और अग्निशमन विभाग को दी गई.सूचना मिलते ही सीओ पंकज कुमार और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
तरह तरह से मतदाताओं को किया जाा रहा है जागरुक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, कृषि समन्वयक व सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा तरह-तरह का गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रह है। इसी दौरान शनिवार महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी ने हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर सेविकाओं के साथ मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही मतदान के लिए लोगों को शपथ दिलाते हुए बताया कि बढ़ाये सीवान की शान, आये करें 25 मई को मतदान के साथ उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सिसवन प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी सह सेक्टर पदाधिकारी रेयाज अहमद सिसवन पंचायत के माधोपुर गांव स्थित बूथ संख्या 171,172 और 173 के मतदाताओ के घर दस्तक देकर वोट देने के प्रति उनसे अपील किया.उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है. ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें.
एम एच नगर थाना परिसर में लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में हसनपुरा अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद से जुड़े 1 मामलों का निपटारा किया गया।
जान मारने की धमकी की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के संठी गाँव निवासी महिला की फोटो वायरल और जान मारने की धमकी को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई । थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त गांव निवासी महिला रूबी देवी का पति संतोष कुमार सिंह का आरोप था कि मेरे गावं के रोहित कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह ने गन्दी फोटो वायरल किया था । उनके परिजनों से पूछताछ के क्रम में जान मारने की धमकी देते हुए अपशब्द का प्रयोग किया था । महिला के आवेदन के मुताबिक थाना कांड 94/24के तहत संतोष कुमार सिंह को नामजद की गई है ।इस घटना की जांच की प्रतिक्रिया जारी कर दी गई है ।
यह भी पढ़े
चुनावी ड्यूटी करने आया बिहार पुलिस का जवान हो गया निलंबित; लापरवाही में चोरी हो गई उसकी रायफल
पूर्व विधायक के जेल जाने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ेंगी पत्नी शोभा देवी
बीमा भारती को मंत्री नहीं बनाया तो छोड़ दी पार्टी
तीन कानूनों से खुश हुए CJI चंद्रचूड़
हमारा संविधान एक नागरिक, एक वोट और एक मूल्य का प्रावधान करता है-CJI चंद्रचूड़
कम वोटिंग से भाजपा और जेडीयू हुए परेशान
केदारनाथ धाम के वेदपाठी भजन गायक मृत्युंजय हीरेमठ का असामयिक निधन