सिसवन की खबरें : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के डीबी पकड़ी स्थित विष्णुदेव प्रसाद यादव उच्च विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा सरकार पर जबरदस्त हमला बोला गया उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त सुगम मतदान हेतु विभिन्न मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण BCO रियाज अहमद द्वारा किया गया ।25 मई को होने वाले लोक सभा निर्वाचन में मतदाता को छाया, पेयजल, विद्युत, रैंप ईत्यादि सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है
बाइक से गिरकर युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक गंगपुर सिसवन के स्थानीय निवासी मजनूद्दीन मंसूरी का पुत्र इमामुद्दीन मंसूरी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
शेखपुरा में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा में हुई मारपीट मामले में एम एच नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मनोज प्रसाद की पत्नी मनीता देवी ने दो महिला सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि अपने घर में थी। घर पर कुछ रिश्तेदार आए हुए थे। जिसको लेकर मैं अपने लड़के को मिठाई लाने के लिए भेजी थी। जहां मेरे लड़के को मेरे पटीदार के कुछ लोग जान मारने की नीयत से रास्ते में घेर पर मारने लगे। इस घटना को लेकर मेरा लड़का घर आकर आपबीती बताई। जहां मैं उक्त लागों से पूछने गई तो इतने पर गाली-गलौज देते सुनील प्रसाद, गोलू प्रसाद, निक्की कुमार, आरती देवी, रविंद्र प्रसाद ने मेरे साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। वही मेरे गले से सोने का चेन छीन जाते वक्त जान मार देने की धमकी दे चलते बने।
मारपीट कर पैसा छीनने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने मारपीट कर पैसा छीनने का लगाया आरोप प्रथमिकी हुई दर्ज। हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा गांव के रहने वाले रवींद्र प्रसाद ने एम एच नगर थाना में आवेदन देकर पैसा छिनने वा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर लेने के बाद से जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े
सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छः विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य की मुक्कमल व्यवस्था
देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
siwan# पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे सीवान