सिसवन की खबरें : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा को लेकर मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। भव्य शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बताते चले की शोभा यात्रा के दौरान अक्षत पूजन कलश यात्रा भी निकल गई। गौरतलब हो की श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर अलग-अलग दिनों को शोभा यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा को लेकर हसनपुरा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
बंद घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के जेलर साहब के मठिया गांव में अज्ञात चोरों ने दो बंद घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी कर ली. चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर से सोने की आभूषण पीतल के बर्तन सहीत हजारों रुपये मूल्य की अन्य सामाग्री चुरा ली। गृहस्वामी उत्तम कुमार सिंह और रामेश्वर सिंह ने सिसवन थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में स्थानीय थाना पुलिस ने बताया की आवेदन मिला है जांच पड़ताल की जा रही है।
हसनपुरा में चालकों ने घण्टो रखा सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड में मंगलवार हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ चालकों ने हसनपुरा स्थित टैक्सी स्टैंड के समीप सीवान सिसवन मुख्य पथ पर इकट्ठा होकर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। चक्का जाम होने से घंटों राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान चालक राजा, पप्पू, मनीष, अकरम, नेयाज सहित अन्य का कहना है कि अब तक हिट एडं रन केश में दो साल की सजा का प्रावधान था। बेल भी मिल जाता था, लेकिन नये कानून के तहत 10 साल की सजा व 7 लाख जुर्माना का प्रावधान किया गया है। अपितु यह कानून सभी प्रकार के यानी दो पहिया से कार, ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर जैसी वाहनों के चालकों पर लागू होता है। जिससे सरकार के प्रति सभी चालकों में नराजगी व्याप्त है।
दूसरे दिन भी जन वितरण के दुकानदार रहे हड़ताल पर
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जन वितरण की दुकान चलाने वाले दुकानदार मंगलवार को भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे जिसके चलते उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। बताते चले कि मंगलवार को जब उपभोक्ता दुकान पर खाद्यान्न लेने को लेकर पहुंचे तो दुकान बंद था वहीं दुकान बंद होने के चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। गौरतलब हो कि जन वितरण दुकानदारों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर साल के पहले दिन से ही हड़ताल शुरू कर दी गई है
यह भी पढ़े
हिट एंड रन कानून के खिलाफ उग्र प्रदर्शन क्यों हो रहा है?
हत्या मामले में 15 वर्ष से फरार अपराधी गिरफ्तार एक देशी कट्टा और 3 कारतूस बरामद
मैंने तमिल संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखा-पीएम
शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा पूर्ण