सिसवन की खबरें : ग्‍यासपुर में नवरात्रि के प्रथम दिन निकला कलश यात्रा

सिसवन की खबरें : ग्‍यासपुर में नवरात्रि के प्रथम दिन निकला कलश यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के गयासपुर में गुरुवार को दिन के 11:00 के करीब कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रही। बताते चलें कि गयासपुर बाजार पर नवरात्र के अवसर पर पूजा पंडाल बनाकर मां दुर्गे की पूजा अर्चना की जा रही है।जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा पूजा पंडाल से शुरू होकर ग्यासपुर से होकर गुजरने वाली सरयू नदी के घाट तक पहुंचा जहां पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए श्रद्धालुओं द्वारा कलश में जल भर गया।

इस दौरान साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी भी मौजूद रहे। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम के नारे लगाते हुए निकल गया।वही सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गाव में भी गुरुवार को दिन के 9 बजे के करीब कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा जई छपरा स्थित काली मंदिर से होकर पूरा गांव घूमते हुए जई छपरा के सरयू नदी के घाट पर पहुंचा जहां पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं द्वारा कलश में जलभरकर पुनः पूजा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान गाजे बाजे,घोड़े के साथ सुसज्जित होकर कलश यात्रा निकाला।कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।

 

पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।बताते चले कि सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरौत गांव के रहने वाले रूपेश कुमार सिंह के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे सिवान न्यायालय गुरुवार को पुलिस ने भेज दिया।

 

पुलिस ने  वारंटी को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिसवन से एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन के रहने वाले प्रकाश प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उस पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे गुरुवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

 

नयागांव में महिलाओं ने स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

नयागांव में महिलाओं ने स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध वीडियो हुआ वायरल। बताते चले सिसवन प्रखंड के नया गांव में उसे समय महिलाएं विरोध में उतर गई जब स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग के कर्मी पहुंचे महिलाओं द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का बहिष्कार किया गया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े

जमुई में हार्डकोर नक्सली बालमुकुंद उर्फ गुड्डू यादव गिरफ्तार

किराना व्यवसायी से 20 लाख की लूट:सीतामढ़ी में एसबीआई में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे पैसे

6 अपराधी लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार

2 माह के बच्चे के साथ 28 घंटे फंसी रही रुखसाना, अचानक आई बाढ़ में फंसे लोगों ने छोड़ दी थी जीने की आस

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!