सिसवन की खबरें : डूबे हुए व्यक्ति की एनडीआरएफ कर रही खोज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव में रविवार को सरयु नदी के गहरे पानी में जाने से एक व्यक्ति लापता हो गए लापता व्यक्ति गंगपुर सिसवन गांव निवासी सत्यदेव सिंह उर्फ बोरा सिंह बताए जा रहे है।वहीं उनकी खोजबीन एनडीआरएफ द्वारा सोमवार को सरयु नदी में की जा रही है।
पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बघौन गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान बघौन गांव निवासी खुरशेद अली के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । बताते चले कि सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान चैनपुर के मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के अंबेडकर भवन में बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी पंचायती राज विभाग बिहार सरकार जिला पंचायत संसाधन केंद्र सिवान के द्वारा बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 एवं अन्य विषयों पर एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में घुरघाट,भागर और गंगपुर सिसवन पंचायत के उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान उन लोगों को सरकार द्वारा चलने वाले कई योजनाओं के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।प्रशिक्षक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा दिया गया।मौके पर प्रखंड कार्यपालक सहायक मुन्ना यादव सहित संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
आपदाओं से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न बाजारों एवं चौक चौराहों पर में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित की गयी. नाटक के माध्यम से आम जनता को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि प्राकृतिक आपदा आने के समय किस तरह से बचाव किया जाय।
यह भी पढ़े
जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हुआ हमला, महिला दरोगा के चेहरे पर लगा तीर
बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
मोबाइल नहीं दिया तो अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, रास्ते में घेरकर पैर में मारी गोली
बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए अगले तीन दिन ज्यादा कष्टकारी
नरेंद्र मोदी में पहले जैसी बात नहीं, मैंने मनोविज्ञान तोड़ दिया-राहुल गांधी
तिरुपति के लड्डू में कहां से मिलाई गई चर्बी?
लूट न पाए तो मोबाइल पर दिखाया बेटे का वीडियो और कहा… बिहार में गजब कांड
सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 पीस कफ सिरफ और कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार