सिसवन की खबरें : कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर गांव में मां मंगला भवानी के प्रांगण में होने वाले नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश लिए कन्याओं ने क्षेत्र की परिक्रमा कर विश्व कल्याण की कामना की।गांव स्थित प्राचीन मां मंगाला भवानी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। सुबह आठ बजे मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा मुबारकपुर गांव, चैनपुर, मोरवन, भगवानपुर, घुरघाट, चांदपुर, सिसवन होते हुए सरयू नदी तट पर पहुंची, वहां आचार्य सुजीत तिवारी की मौजूदगी में जल भरा गया। यहां से यात्रा पुन: मंदिर परिसर में पहुंची। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना हुई।यज्ञ समिति के रमेश तिवारी, महेश तिवारी, नरायण प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद मौजूद रहे।इस दौरान कलशयात्रा मे शामिल श्रधालुओं के लिए जगह जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी।वहीं चैनपुर एवं सिसवन थाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी।अयोध्या से आई कुमारी कनकेश्वरी जी के द्वारा रामकथा सुनाया जाएगा।रात्रि में कलाकारों को द्वारा रामलीला एवं रासलीला प्रस्तुत किया जाएगा।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के चैनपुर थाना पुलिस द्वारा शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान एम एच नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले जीउत राम के रूप में हुई है। आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय पुलिस द्वारा भेज दिया गया।
उसरी बुजुर्ग के युवक की दिल्ली में पीट पीट कर हत्या
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग निवासी स्व. भोला शर्मा की 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार शर्मा की दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के कटवारिया सराय में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वही इस घटना की सूचना मृतक मनीष के गांव के साथी ने परिजनों को दी। जहां घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-चीत्कार मच गया। सभी दहाड़ मार कर रोने-बिलखने लगे। दो माह पूर्व ही मनीष ने अपने घर की माली स्थिति को देखते हुए कमाने के लिए नई दिल्ली गया था।
जहां मामूली विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक घर का एकलौता कमाऊं व्यक्ति था। पिता की 10 वर्ष पूर्व छत से गिरकर हुई मौत के बाद अब मनीष ही अपने परिवार को भरण पोषण कर रहा था। मृतक तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। बाकी दो भाई यथा सीकेश कुमार 18 वर्ष तथा बैजू कुमार 15 वर्ष अभी अविवाहित है। वही इस घटना को लेकर मृतक मनीष की मां आमृत देवी, बहन व भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल बना है। वहीं घटना की सूचना के बाद मृतक के नाना व अन्य लोग दिल्ली के किशनगढ़ थाने पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कारर्वाई की मांग की है। हालांकि परिजनों के अनुसार स्थानीय पुलिस ने यूपी के कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार मामले की तफ्तीश में जुटी है। वहीं सामाचार लिखे तक शव का अभी पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।
मोटरसाइकिल से गिरकर युवक हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर पतार मुख्य सड़क पर शादी समारोह में जाते वक्त युवक अपने ही मोटरसाइकिल से गिरकर हुआ घायल। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर पतार मुख्य सड़क पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाने वाला युवक अपने ही मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया। घायल युवक की पहचान छपरा जिले के रीविलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले कुंदन कुमार के रूप में हुई है।घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।
सीएससी संचालक बना रहे हैं आयुष्यमान कार्ड
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर कैंप लगा के csc संचालकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वही मंगलवार को भी कैंप लगा के पंचायत अस्तर पर लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
यह भी पढ़े
सीएए कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती,क्यों?
फर्जी तरीके से आर्म्स लाइसेंस लेने के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार
एसबीआई ने चुनाव आयोग को सौंपी चुनावी चंदे की जानकारी, एससी ने दिया था आदेश
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी)के पदाधिकारियों सहित प्रभारियोंकी हुई घोषणा