सिसवन की खबरें : सूर्य मंदिर का नौवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के कचनार गांव उत्तर टोला स्थित सूर्य मंदिर का नौवां स्थापना दिवस धूमधाम से पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। अन्य वेदपाठी ब्राह्मण के साथ त्रिपुरारी उपाध्याय द्वारा लगभग चार घंटे तक पूजा अर्चना की गई। इस दौरान वेद मंत्रों एवं शंख ध्वनि से पूरा वातावरण भक्ति मय बना रहा। बीच-बीच में जय श्री राम, जय हनुमान, जय सूर्य भगवान के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्ति मय रहा।यजमान बच्चा सिंह ने बताया की मंदिर कि स्थापना 31 मई 2015 को स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया था।उसके बाद से ही प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान सूर्य के मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पूजा पाठ के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें गांव के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।मौके पर उमाकांत उपाध्याय, परशुराम भगत, राधेश्याम भगत, दिनेश सिंह, राजीव उपाध्याय, कमलेश सिंह,सहित सैकड़ों महिला एवं पुरूष श्रधालु उपस्थित थे।
लड़की को बहला फुसला कर भागने के आरोप में एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन के ट्रेनवा से लड़की को बहला फुसला कर भागने के आरोप में एक गिरफ्तार। सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रेनवा गांव से लड़की को बहला फुसला कर भागने के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ट्रेनवा गांव के रहने वाले अभिषेक शाह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे सिवान जेल भेज दिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।
पिकअप पलटने से एक व्यक्ति की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मैरवा थाना के तितरा गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप ने एक व्यक्ति को कुचला, घटनास्थल पर मौत। मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर घर के सामने बैठे एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई।मृत व्यक्ति की पहचान तितरा गांव निवासी सिपाही साह के रूप में हुई है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के हाता धनौती की रहने वाली एक महिला ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रथमिकी कराई दर्ज।हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता धनौती की रहने वाली संगीता देवी ने एम एच नगर थाने में आवेदन देकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।
जमीनी विवाद में मारपीट करने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के हाता धनौती के रहने वाले एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया प्राथमिकी दर्ज।हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र हाता धनौती गांव के रहने वाले हीरालाल यादव द्वारा जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एम एच नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल
सोहैल अहमद पिछले आठ वर्षों से तपती गर्मी में राहगीरों के बुझा रहे हैं प्यास
बिहार के इस जिले में ‘लू’ से मचा हाहाकार, केवल 18 घंटे में 27 लोगों की मौत, 300 अस्पताल में भर्ती
अररिया में CSP संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 2 लाख किया बरामद, अपराधी फरार