सिसवन की खबरें – हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरफ्तार व्यक्ति का एक अन्य साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गयासपुर गांव के रहने वाले कमरुद्दीन खान के रूप में हुई है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई।
.उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो से दो लोग अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं इसी सूचना के आधार पर ताजपुर सिसवन मुख्य सड़क पर ग्यासपुर काली मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया इसी दौरान ताजपुर की तरफ से आ रही एक बोलेरो गाड़ी को जांच करने के लिए रोका गया जिसमें एक पिस्तौल तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जबकि अन्य एक व्यक्ति जो की बोलेरो पर सवार था भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामगढ़ गांव के रहने वाले मनोज शाह के रूप में हुई है। जिसे आगे की कार्रवाई करने को लेकर पुलिस द्वारा सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए महीनों से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान रामगढ़ गांव के रहने वाले रामलाल शाह के रूप में हुई है। जिसे पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी द्वारा जानकारी दी गई।
प्रसव के दौरान शिशु की मौत होने पर बवाल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत के सेमरी के दो प्रसूता की सीवान सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान दोनों के नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने शनिवार को हसनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बवाल काटा।जहां गुस्साए परिजनों ने समय से सीवान रेफर नहीं करने पर हंगामा करते हुए एमओवाइसी समेत आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को बंधक बना कर सीएस को बुलाने की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप था, कि अगर समय पर एएनएम व डॉक्टर सीवान रेफर कर देते तो नवजात की मौत नहीं होती। सीएचसी हसनपुरा से सीवान सदर अस्पताल में रेफर के बाद दोनों प्रसूता ने शनिवार को मरे हुए शिशु को जन्म दिया। जहां सीवान ड्यूटी के दौरान उपस्थित डॉक्टरों ने कहा कि पेट दबाने से शिशु की मौत हुई है। तभी परिजन आक्रोशित हो कर हंगामा किया।
आपसी विवाद में आधा दर्जन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा में शुक्रवार की देर शाम पूर्व के विवाद को ले दो पक्ष आपस में भीड़ गए। जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं दोनों पक्षों से थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है ।
घायलों में एक पक्ष के रामजी महतो, प्रीति कुमारी, अंजली कुमारी, पूनम कुमारी, देवान्ती देवी शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष के घायलों में शारदा देवी, सुनीता देवी सहित अन्य शामिल है।
थाना परिसर में नहीं लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार नहीं लगने से लोग निराश होकर लौट गये। रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाता है। वही शनिवार को जनता दरबार न लगने से कई लोग निराश लौट गए। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सरकारी छुट्टी होने के चलते जनता दरबार का आयोजन नहीं किया गया।
यह भी पढ़े
भारतीय समाजवाद के जनक आचार्य नरेन्द्र देव जी की 133वीं जन्म जयंती है।
सिधवलिया की खबरें : संत रविदास की जयंती मनाई गई
पति ने प्रेम प्रसंग में पत्नी की हत्या कर हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी
जयंती पर याद किये गये संत सिरोमणी रविदास
अमीन सयानी ने अपने आवाज से रेडियो को शिखर पर पहुंचा दिया,कैसे?