Breaking

सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर के पुजारी और फूल बेचने वाले माली आपस में भिड़े

सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर के पुजारी और फूल बेचने वाले माली आपस में भिड़े

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर मे सोमवार को मंदिर के पुजारियों और फूल बेचने वाले माली दल आपस में भिड़ गया। दोनों के बीच जमकर लाठी डांटे चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के भूमि पर मालियों द्वारा जबरन अतिक्रमण किया गया है जिसको लेकर आए दिन पुजारी और मालियों के बीच में कहां सुनी होती रही है।

सोमवार को फिर से दोनों पक्षों के बीच में कहा सुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डांटे बरसाने लगे। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ ललका बाबा, शेषनाथ उपाध्याय,नवीन उपाध्याय,आईजी श्याम , द्वारिका माली, पंकज माली सहित दर्जनों लोग शामिल है।

सभी घायलों को स्थानीय प्रशासन ने सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन लोगों का इलाज किया जा रहा है। वहीं नवीन उपाध्याय की गंभीर स्थितियों को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। चैनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मैके पर कैंप कर रही है तथा स्थिति नियंत्रण में है।

 

शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डोहर गांव निवासी दिलीप शाह के रूप में हुई है। पुलिस ने उस पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया ।

 

 

 

मारपीट में एक व्‍यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट के मठिया में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल गौतम भारती बताया जा रहा है।घायल का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया ।

 

बिजली की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में बिजली की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि हसन अली के दुकान से आग की लपटे उठने लगी है। अचानक आग की घटना से आसपास के घरों के लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने तुरंत दुकान मालिक को फोन से सूचित किया। दुकानदार वहां पर मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया।

 

 

 

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग  घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंहदार स्थित ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान नवीन उपाध्याय सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सभी घायलों को सिसवन के रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मर्म पट्टी की गई।

यह भी पढ़े

पीएम मोदी की सभा में पैसे देकर भीड़ जुटाई गई-तेजस्वी यादव

तेज आंधी तूफान में एस्बेस्टस का घर हुआ क्षति ग्रस्त पेड़ पौधा गिरे

पीएम मोदी ने छपरा में जनसभा को किया संबोधित

मशरक की खबरें :  सामान सस्ता बेचने के विवाद में मारपीट में दुकानदार घायल

विधवा के यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने के मामले में जांच शुरू

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!