सिसवन की खबरें : शोकाकुल पीड़ित परिवार से मिले राजद नेता
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में एक शोकाकुल पीड़ित परिवार से बुधवार को राजद नेता मुन्ना शाही आदि ने मिलकर ढ़ांढ़स बधाते हुए सांत्वना दी।बताते चले कि चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ मेहंदार मुख्य मार्ग पर शनिवार की साम सड़क हादसे में बाइक सवार मां बेटा घायल हो गए जिसमें मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला रामगढ़ गांव निवासी रामेश्वर तिवारी के पत्नी कमल देवी है घटना के संबंध में बताया गया कि अपने बेटे बिनित के साथ बाइक पर बैठाकर कही से अपने घर लौट रही थी।वह अपने घर से करीब 150 मीटर दुरी पर थी की सड़क पर बनी ब्रेकर की ठोकर पर बाइक फिसल गई जिससे चालक और उसपर सवार महिला पिच सड़क पर गिर पड़ी हादसे में बुजुर्ग महिला को गंभीर व उसके पुत्र को मामूली चोटें आईं। मौके पर पहुंचे परिवार जनों ने घायलों को सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के प्रति राजद नेता मुन्ना शाही ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिवान जिला के सिसवन प्रखंड के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घुरघाट गांव से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान घुरघाट गाँव निवासी अवधेश राम के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिह ने जानकारी दी।
मारपीट के फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन गांव से मारपीट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में महीनो से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगपुर सिसवन गांव निवासी ध्रुव प्रसाद के रूप में हुई है।पुलिस द्वारा उस पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई।
सांप काटने से महिला हुई अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में साप काटने से एक महिला अचेत हो गई। महिला रामगढ़ निवासी स्वर्गीय रामपति भगत की पत्नी सोनमती देवी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठनात्मक महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के अरंडा में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठनात्मक महायज्ञ को लेकर निकली गई कलश यात्रा। हसनपुरा प्रखंड के अरंडा बुधवार को श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
गोपालगंज का 50 हजार का कुख्यात इनामी भोरे से गिरफ्तार, पुलिस टीम पर फायरिंग कर हुआ था फरार
पिकअप वैन लूटने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार
मुंगेर में ऐसे चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री कि पुलिस भी खा जाए धोखा, अब हो गई बड़ी कार्रवाई
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति कोलकाता में गिरफ्तार
इस फोन नंबर पर दें अवैध खनन की जानकारी, बिहार सरकार देगी इनाम
बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही युवती को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली
एक अद्भुत मानसिक सुकून देता है रुद्राभिषेक अनुष्ठान