सिसवन की खबरें : अयोध्या से पधारे साधु संतों ने किया नगर भ्रमण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में अयोध्या से पधारे साधु संतों ने किया नगर भ्रमण लगाए जय श्री राम के नारे।बताते चले कि सिसवन प्रखंड के गयासपुर में पूज्य सरकार जी के नेतृत्व में अयोध्या से पधारे संत श्री नागेश्वर दास, श्री कृष्ण का दास सहित सैकड़ो की संख्या में साधु संतों ने नगर भ्रमण किया इस दौरान साधु संतों द्वारा जय श्री राम के लगाए गए। साधु संतों द्वारा नगर भ्रमण करने के बाद ग्यासपुर सरयू नदी के तट पर साधु संतों द्वारा नदी में स्नान किया गया। इसके बाद सभी संतो को विदाई दी गई।
डीबी गांव में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के डीबी गांव में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति हुए घायल। हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबी गांव में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान डीबी गांव निवासी द्वारिका यादव के रूप में हुई है।
किसानों के बीच धान का बीज का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा में किसानों के बीच धान का बीज का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत अनुदानित दर पर किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है। जहां प्रखंड मुख्यालय से 200 मीटर के दूरी पर स्थित निजी भवन में किसान पहुंचकर निर्धारित प्रावधान के अनुसार बीज ले रहे हैं।
जमीनी विवाद में मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के पंचामवा गांव में आपसी जमीनी विवाद के मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों श्रीनिवास भगत, सरस्वती देवी व रीशू कुमार शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
क्यों गलत हुआ एग्जिट पोल- प्रदीप गुप्ता
मध्य प्रदेश में क्यों नहीं खुल पाया कांग्रेस का खाता?