सिसवन की खबरें : सीवान डीएम ने सरयू नदी के तटबंधों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सरयू नदी के तटबंधों का किया निरीक्षण। सिसवन प्रखंड से होकर गुजरने वाली सरयू नदी के तटबंधों का निरीक्षण जिला अधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने सिसवन के महादेव घाट तथा भागर गांव के समीप कई घाटों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए।
सिसवन प्रखंड कार्यालय का जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड कार्यालय का जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। बताते चले कि सिसवन प्रखंड कार्यालय का जिला अधिकारी द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी दिए ।
हसनपुरा प्रखंड कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड मनरेगा कार्यालय का जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड मनरेगा कार्यालय का जिला अधिकारी द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी दिए ।
महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर थाने में किया शिकायत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नौतन थाना क्षेत्र के तिलमापुर गांव निवासी एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर थाने में शिकायत की है। उसने बताया कि उसके पति आए दिन शराब पीकर हल्ला हंगामा तथा मारपीट करते रहते हैं। पीड़िता रंजू देवी ने बताया कि उसकी शादी को 10 साल हो गए हैं उसकी दो पुत्री तथा एक पुत्र हैं। लेकिन उसके पति ना तो पत्नी व बच्चों के खर्चे के लिए पैसे देते हैं और ना ही घर में रहने देते हैं। महिला अपने सास ससुर के साथ अपने बच्चों को लेकर रहती है तथा मजदूरी करके भरण पोषण करती है।
तीसरी बार शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव से तीसरी बार शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी संतोस कुमार सिंह के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : माँझी रेलपुल की छत पर चढ़कर करतब दिखा रहा विक्षिप्त युवक नीचे गिरा
सीवान में स्वर्ण व्यवसायी पर गोलीबारी, सोने-चांदी से भरा थैला भी लूट ले गए अपराधी
देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस एवं 06 सिम कार्ड के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
नेपाल बस हादसा में सात भरतीय की मौत
सीवान में दूल्हा-दुल्हन के चलती गाड़ी पर गोलीबारी,दूल्हे के दोस्त को लगी गोली जांच में जुटी पुलिस
बिहटा में युवक को अपराधियों ने गोली मारी:डीएसपी बोले- हत्या करने वाले भी गांव के ही हैं