सिसवन की खबरें : शराब पीकर हंगामा कर रहे दस शराबी हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने भागर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे सात शराबियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार पियक्कड़ स्थानीय गांव निवासी अमरजीत शर्मा, हंसराज प्रसाद, केदार गोड़,दीपक कुमार साह,चंदन साह,राकेश कुमार साह, रविंद्र राम शामिल हैं।
चैनपुर बाजार से तीन शराबी गिरफ्तार
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस ने चैनपुर बाजार से तीन शराबी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार पियक्कड़ों मे मुबारकपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार, सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के बलियांकोठी गांव निवासी त्रिलोकी भारती,दाउदपुर थाना के बरेजा गांव निवासी प्रियरंजन यादव शामिल हैं।सभी पियक्कड़ों को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई।सभी को आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
19 से 21 फरवरी तक हथियारों का करा ले भौतिक सत्यापन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के एमएच नगर थाना क्षेत्र के वैसे लाइसेंसधारी जो अपने हथियारों का भैतिक सत्यापन नही करा पाए है, वे हर हाल में अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस संदर्भ में समाहरणालय सीवान के जिला सशस्त्र शाखा के द्वारा आदेश पारित की गई है। जिसमें निर्देशित किया गया है कि आसन्न लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर सभी सशस्त्र अनुज्ञप्तियों पर धारित आग्नेयास्त्रों के भौतिक सत्यापन हेतु शेष बचे हुए अनुज्ञप्तिधारियों को अंतिम मौके देते हुए उनके आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु ( द्वितीय चरण ) में दिनांक 19 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तिथि निर्धारित की गई है। यह भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम की उपस्थिति में कई जाएगी। गौरतलब हो कि बीते 12 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक प्रथम चरण का तिथि निर्धारित की गई थी। जहां उक्त तिथि में 93 अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने-अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन कराए है, जो बुहत कम है।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्रासन दिवस मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के संबंधित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को सेविकाओं द्वारा अन्नप्रासन दिवस मनाया गया। इस दौरान सेविकाओं ने अपने पोषक क्षेत्र के छह माह पूर्ण कर चुके बच्चे को केंद्र पर आमंत्रित कर मीठा भोजन करा कर अन्नप्रासन दिवस मनाया गया। बताया गया कि छह माह पूर्ण कर चुके बच्चे को अब अतिरिक्त आहार जरुरी है। अतिरिक्त आहार के साथ कम से कम दो वर्ष तक या उससे अधिक समय तक मां का दूध पिलाने की सलाह दी।वहीं सेविकाओं ने अन्नप्रासन दिवस के साथ साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वही एलएस द्वारा सभी केंद्रों का जांच किया गया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : श्रीरामानुज संस्कृत विद्यालय में अवैध बहाली की शिकायत पर BEO ने किया जांच
न्यू पटना सेंट्रल स्कूल में 16 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया