Breaking

सिसवन की खबरें : गेहूं की फसल में आग लगने से  तीन बीघा फसल जलकर राख

सिसवन की खबरें : गेहूं की फसल में आग लगने से  तीन बीघा फसल जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना चंवर में बुधवार की खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब 3 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए.आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली.
किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे लोग जक तक आग पर काबू पाते तबतक करीब तीन बिघा गेहूं की फसल राख हो चुका था.

 

सिसवा में पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ प्रारंभ

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के सिसवां गांव स्थित शिव मंदिर परिसर मे पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर में निर्मित यज्ञ मंडप से की गई.जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर चल रहे थे.इस दौरान गाजे बाजे के बीच श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से पूरा गांव गूंज उठा.

बताया गया कि सिसवन सरयू नदी का जल टैंकर में भरकर सिसवां गांव लाया गया जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशपात्र में पवित्र जल भरा गया.गांव का भ्रमण करते हुए कलशयात्री पुनः जयकारा लगाते हुए यज्ञमंडप पहुंचे जहां कलश की स्थापना की गई. यज्ञाचार्य अंकित पांडे ने बताया की महायज्ञ क्षेत्र की शांति, सौहार्द एवं खुशहाली के किया जा रहा है.कहा कि वैदिक आयोजनों से लोगों में ज्ञान, संस्कार और शांति प्राप्त होती है. आयोजकों राम पुकार गिरि ने बताया कि महायज्ञ का कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान प्रत्येक दिवस पर अलग-अलग विधान संपन्न किए जाएंगे.

 

भूमि विवाद में हुई मारपीट के  दो लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना के रजनपुरा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट के दौरान दो लोग घायल हो गए। घायलों रजनपुरा निवासी मंशी यादव तथा उनका पुत्र सामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उन लोगों के मरहम पट्टी की गई ।

 

कन्‍हौली में श्री रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाने के कन्हौली स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित प्रतिष्ठात्मक श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर बुधवार को गाजे-बाजे, ढ़ोल-नगारे के साथ भव्य मंगल कलशयात्रा निकाली गई। यह मंगल कलशयात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर भीखपुर, भगवानपुर के रास्ते उसरी काली स्थान होते हुए उसरी बाजार के रास्ते माइराम के मठिया होते हुए जलालपुर गांव पहुंचा। जहां विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात वाण गंगा (दहा नदी) से जल भरी कर पुन: यज्ञ स्थल लाया गया। कलशयात्रा के दौरान रथ पर प्रभु श्रीराम व माता जानकी के वेश में श्रद्धालु विराजमान थे। इस दौरान हर-हर महादेव व जय शिव जय शिव के नारे से समूचा माहौल गूंजयमान रहा। वही इस मंगल कलशयात्रा में क्षेत्र के 2100 महिलाएं व कन्याएं शामिल थी। इस महायज्ञ के आयोजकों ने बताया कि यह अनुष्ठान नौ दिनों तक चलेगा। वही इसकी पूर्णाहुति 02 मई को होगी।

 

पुलिस प्रशासन ने चलाया वाहन जांच अभियान

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए रघुनाथपुर पुलिस प्रशासन ने चलाया वाहन जांच अभियान बताते चले कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए रघुनाथपुर पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की पुलिस प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल की गई।

 

यह भी पढ़े

अमेरिका में बसे भारतीय पटना वासी ऋत्विक श्वेंतांक ने कुरुक्षेत्र में मनाया अपना जन्मदिवस

इस बार महाराजगंज रचेगा इतिहास मुरझाएगा कमल, जीतेगा पंजा – नदीम अंसारी

सोनपुर स्थित एएनएम स्कूल की 58 छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए दिलायी गयी शपथ, सदर अस्पताल में करेंगी

मरीजों की सेवा:

मशरक की खबरें :  शौच करने गई महिला की डूबने से हुई मौत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!