सिसवन की खबरें : शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना कि पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले आई।गिरफ्तार पियक्कड़ कचनार गांव निवासी पिंटू बीन एवं किशुनबारी गांव निवासी संतोष यादव है।पुलिस ने दोनों को जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई जहां दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्यवाई करने के बाद आगे की कार्यवाई के लिए गुरुवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
बीडीओ सीओ ने पंचायतों चल रहे योजनाओं का किया जांच
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
वरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत में सिओ सतीश कुमार एवं बीसीओ रेयाज अहमद ने गुरुवार को पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिओ ने कई दिशानिर्देश भी दिए।सिओ ने नल जल, नली गली, विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत सरकार भवन सहित विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं की गहन जांच पडताल की।मौके पर पंचायत सचिव राम अयोध्या प्रसाद, राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।
अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा का तीन लोगों ने दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 3 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद का निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है। जिस पर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया जाएगा।
सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न तीन पंचायतों यथा पकड़ी, फलपुरा व तेलकथू में गुरुवार को वर्ष 2023-24 के तहत सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह ग्राम सभा संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में किया गया। जहां पकड़ी में मुखिया प्रभुनाथ यादव, फलपुरा में विपिन कुमार सिंह तथा तेलकथू में सुरेश प्रसाद के अलावे संबंधित पंचायतों के सचिव, लेखापाल, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, रोजगार सेवक, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पंचायत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान ग्राम सभा में जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्राम स्तर पर योजनाओं को चयन करने व ग्राम सभा में योजनाओं को प्राथमिकता के रूप में दें। ताकि गांव का विकास हो और हर व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी मिले इस पर बल दिया गया।
पंचायतों में चल रहा है सोशल ऑडिट
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के पंचायतों का सोशल ऑडिट बीते 2 जनवरी से शुरू हो हुआ है, जो 13 जनवरी 2024 तक संपन्न हो जाएगा। जहां आधा दर्जन पंचायतों यथा मन्द्रापाली, पकड़ी, हरपुर कोटवा, फलपुरा, लहेजी व गायघाट पंचायत का ग्राम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम हो चुकी है। वही बाकी के छह पंचायतों यथा रजनपुरा, पियाउर, सहुली, शेखपुरा, तेलकथू व उसरी खुर्द पंचायतों के विभिन्न गांवों में मनरेगा, आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
गांव में इन योजनाओं पर कितनी धनराशि खर्च की गई और किस ग्रामीण को इन योजनाओं से कितना लाभ मिला इसका लेखा-जोखा पंचायत द्वारा गांव के लोगों के समक्ष 13 जनवरी को ग्राम सभा सह जन सुनवाई रखा गया है। इस दौरान सोशल ऑडिट टीम के लीडर सरिता सिंह, नीतू यादव, अनिता यादव, रिंकी साह, रिंकू सिंह, रिंकू गिरी ने बताया कि ग्रामीण अपने-अपने गांव में होने वाले सोशल ऑडिट ग्राम सभा की बैठक में भागीदारी करें।
इससे उन्हें गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी मिलेगी। मौके पर टीम में शामिल संध्या सिंह, गुड़िया देवी, ममता देवी, मनीषा देवी, रुचि सिंह, किरण देवी सहित अन्य के अलावे मजदूर रामनाथ साह, मिट्ठू पांडेय, रवि साह आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीओ ने किया बड़कागांव पंचायत में विद्यालय सहित अन्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण
बीडीओ ने बनसोही पंचायत के कार्यपालक सहायक से पूछा स्पष्टीकरण
माझागढ़ थाना की पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सीवान में अपराधियों ने सरेआम दो लोगों की गोली मारकर की हत्या