सिसवन की खबरें : अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की दबकर हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर आरा मशीन में जा समाई के जिसके बाद उसका ट्राली पलट गया.जिसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई.जबकि ट्रैक्टर पर सवार एक युवा घायल हो गया. मृतक मजदूर सिसवन थाना क्षेत्र के इशोपुर गांव निवासी विश्वनाथ राम है. जबकि घायल ट्रैक्टर पर सवार युवक संठी गांव का विकास कुमार बताया गया .घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मृतक विश्वनाथ राम ग्यासपुर गांव स्थित एक आरा मशीन पर मजदूरी का काम करता था.
मंगलवार को अपने घर से मजदूरी के लिए आरा मशीन पर गया हुआ था.कार्य पूरा करने के बाद वह अपने घर के लिए निकल रहा था,तभी ताजपुर की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर आरा मशीन में जा समाई जिसके ट्राली पलट जाने से उसमें मजदूर दब गया.गई.घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
काफी कोशिश के बाद स्थानीय लोगों ने ट्राली से मजदूर को बाहर निकाल और इलाज के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पाकर सिसवन पुलिस तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंच कर , शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मजदूर की मौत के बाद उसकी पत्नी शिवकली देवी का रो रो कर बुरा हाल है
बीडीओ ने विभिन्न स्कूलों का किया गया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विभिन्न स्कूलों का किया गया निरीक्षण। बताते चले कि सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा बुधवार को विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल के पठान-पाटन तथा बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन के विषय में शिक्षकों से जानकारी लि।
किशोर के गर्दन पर चाकू से वार कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र चैनपुर ओपी क्षेत्र के बांगरे गांव मे एक किशोर के गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया.घायल किशोर स्थानीय निवासी बिरेंद्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र अमर यादव है. घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों के अनुसार उनका लड़का अमर यादव को गांव के ही कुछ लड़के खेलने के लिए घर से बुलाकर ले गए तथा उसके जान मारने के नियत से उसके गर्दन पर चाकू से वार कर आरोपी मौके से फरार हो गए.
परिजन सूचना पर जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि अमर खून से सना हुआ था.परिजन आनन फानन मे घायल को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया और ओपी पुलिस को मामले की जानकारी दी. ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मामले में स्थानीय गांव निवासी विकास यादव को गिरफ्तार किया गया है.प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न तीन पंचायतों पियाउर, रजनपुरा व मन्द्रापाली में बुधवार को सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह ग्राम सभा संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में किया गया। जहां पियाउर में मुखिया इम्तियाज अहमद, मन्द्रापाली में अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम तथा रजनपुरा में मुर्शिद खान के अलावे संबंधित पंचायतों के सचिव, लेखापाल, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, रोजगार सेवक, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पंचायत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान ग्राम सभा में जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्राम स्तर पर योजनाओं को चयन करने व ग्राम सभा में योजनाओं को प्राथमिकता के रूप में दें। ताकि गांव का विकास हो और हर व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी मिले इस पर बल दिया गया।
बुधवारीय जांच में अधिकारियों ने पंचायतों में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड में बुधवार को जिले व स्थानीय अधिकारियों द्वारा पंचायत में चल रहे सरकार के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रखंड के गायघाट में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, हरपुर कोटवां में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार व नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा में जिले से पहुंचे एसडीसी अन्नु कुमारी द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, आइसीडीएस, ग्रामीण जल आपूर्ति, ग्रामीण सड़क की स्थिति, पंचायत सरकार भवन व स्ट्रीट लाइट योजना आदि का निरीक्षण किया। जहां त्रुटि पाए जाने पर जिला को रिपोर्ट तलब किया गया। वही निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय मुखिया के अलावे पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक के नवादा में सड़क की स्थिति जर्जर, राहगीरों को परेशानी
सभ्यता और संस्कृति की भाषा है हिन्दी ‘
लोहिया ग्राम स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
कर्पूरी जयंती पर पटना में शामिल होंगे मशरक के जदयू कार्यकर्ता
सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण न होने से परेशान है मशरक स्टेशन रोड के दुकानदार व राहगीर