सिसवन की खबरें : घायल युवक के मौत पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्यासपुर गांव में मारपीट मे घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद घटना के चौथे दिन आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर गए। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर ग्यासपुर के समीप जाम कर जमकर बवाल काटा। सड़क पर उतरे ग्रामीण घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
वही लगभग 5 घंटा बाद अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद से लोगों द्वारा सड़क से जाम हटाया गया।करीब पांच घंटे परिचालन अवरुद्ध रहा। मृतक ग्यासपुर गांव निवासी नुर महम्मद का पुत्र शौकत अली था। वह गांव में ही नाई का काम करता था।
बीईओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर चलने वाले सरकारी स्कूलों की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जांच के दौरान बच्चों के पठन-पाठन तथा बच्चों के लिए बनने वाले मध्यान भोजन के विषय में जानकारी शिक्षकों से ली गई।
यह भी पढ़े
जिला अदालतों में लोगों को तारीख पे तारीख से मुक्ति नहीं मिल पा रही,क्यों?
बिहार में पहली बार अमनौर के पर्यटक स्थल पुरवारी पोखरा परिसर में होगा तैराकी प्रतियोगिता
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हमारे समाज में क्यों है?
मथुराधाम घाट पर गंगा महाआरती आज