सिसवन की खबरें : ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत के महाराणा चौक के पास लगे खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के समक्ष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो वे बड़ा आंदोलन प्रारंभ करने को विवश होंगे।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा दो सप्ताह पहले ही ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन इस ट्रांसफार्मर से पावर नहीं मिल रहा है जिसके चलते घरों में अंधेरा छाया हुआ है।लोगों का आरोप था कि विभाग द्वारा पुराना ट्रांसफार्मर हल्का फुल्का मरम्मत कर लगा दिया जाता है जिसके चलते ट्रांसफार्मर बार बार खराब हो जाता है।ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने की बात कही।उन्होंने कहा कि यहां दो ट्रांसफार्मर लगाने के बाद ही समस्या का निदान हो सकेगा।ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बार बार शिकायत की जाती है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।शिकायत के बाद विभाग द्वारा एक पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। वह ट्रांसफार्मर हमेशा खराब ही रहता था।
ग्रामीणों ने बताया कि इस खराब ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग वे लंबे समय से कर रहे हैं। बावजूद इसके इसको बदले जाने की दिशा में अबतक कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण बिजली का खंभा ठीक करने, नया ट्रांसफार्मर लगाने एवं बिजली की सप्लाई ठीक ढंग से देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन करने वालों में डॉक्टर इलायची हरिराही,विनोद गुप्ता, रविंद्र यादव, पंकज प्रसाद, रूदल यादव, राजु सिंह, मदन प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, बलराम प्रसाद आदि शामिल थे।
शराब पीकर मारपीट कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना कि पुलिस ने शराब पीकर अपने घर में परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट एवं हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले आई।गिरफ्तार पियक्कड़ भीखपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव निवासी कृष्णा महतों है।पुलिस ने इसकी जांच सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया जहां शराब पीने की पुष्टि हुई।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्यवाई करने के बाद आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
मनरेगा निर्मित जीविका भवन का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के भागर पंचायत अंतर्गत मनरेगा विभाग द्वारा निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन बुधवार को कर दिया गया। बताते चले कि इस जीविका भवन का उद्घाटन पिछले रविवार को ही होना था लेकिन ठंडी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसका उद्घाटन फिलहाल रोक दिया गया था जिसका उद्घाटन बुधवार को किया गया। उद्घाटन के दौरान सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह,मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह, भागर पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार पासवान सिसवन प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह सहित कई छोटे बड़े जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रामगढ़ पंचायत में कचड़ा प्रबंधन केंद्र का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत सरकारी जमीन पर बने कचड़ा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन स्थानीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह,अंचलाधिकारी सतीश कुमार प्रखंड जदयू अध्यक्ष व रामगढ़ पंचायत के मुखिया पति सत्येंद्र भारती सहित छोटे बड़े जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काट कर किया गया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। डस्टबीन में ही कचरा एकत्रित करें। ताकि स्वच्छता कर्मी उसे उठा सके। इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। वही जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती ने कहा कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं, जो सीधे नहीं दिखता हैं। मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि के अलावे अन्य उपस्थित थे।
जमीनी विवाद निपटारा के लिए दो लोगों ने दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर दो लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद का निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है। जिस पर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया जाएगा।
अंचलाधिकारी ने कंबल वितरित किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने गरीब, असहाय दिव्यांग एवं जरूरत मंदों के बीच कंबल का वितरण किया। अंचलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 100 कंबल का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है। जहां संबंधित पंचायतों के कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने हल्का क्षेत्र में वितरण कर रहे है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 75 कंबल वितरण किया जा चुका है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव
UP में बच्चों के स्कूटी चलाने पर रोक
भागलपुर में अपराध की योजना बना रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव
पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा,क्यों?
पटना में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद
उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने को लेकर भावराजपुर में दरौली ने किया बैठक