सिसवन की खबरें : गयासपुर तथा बघौना पंचायत में मतदाताओं को किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के गयासपुर तथा बघौना पंचायत में रैली निकाल कर 25 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। बताते चले की लोकसभा निर्वाचन चुनाव 2024 के चुनाव को लेकर सिसवन प्रखंड में 25 मई को मतदान होने हैं जिसको लेकर जीविका दीदी के माध्यम से लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वही रैली निकाल कर लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया।
महेंद्र नाथ मंदिर परिसर में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर में हुए मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस द्वारा मामले को लेकर छानबीन की जा रही है।रामगढ़ गांव निवासी तारकेश्वर उपाध्याय के लिखित आवेदन का पुलिस द्वारा प्रथमिकी दर्ज की गई है।
मंत्री मंगल पान्डेय ने एनडीए कार्यालय का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर में बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पान्डेय ने एनडीए कार्यालय का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। इस दौरान मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सह काॅपरेटीभ चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मोदी जी अपने शासनकाल में विकास की जाल बिछा दिये है ।
इस विकास अन्तर्गत बुजूरगो को पेंशन, विगलांग पेंशन, किसान सहयोग राशि, गैस चूल्हा, घर घर शौचालय, मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड, विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए सहयोग राशि आदि अनेक विकास योजना से लाभान्वित करने का किये है । इनके मजदूरी के रूप में सीवान उम्मीदवार विजय लक्ष्मी को तीर छाप बटन दबाकर हाथ मजबूत करने की अपील किया । इसी कड़ी में पूर्व बिहार योजना मंत्री विक्रम कुवर, एनडीए नेता रामेश्वर चौहान, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, पूर्व सासंद ओम प्रकाश यादव, आदि वक्तायो ने अपना विचार व्यक्त किया ।
इसोपुर में हुई मारपीट की घटना में छह लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन टोला इसोपुर में पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी हीरामुनी देवी, दीपक कुमार राम व राकेश कुमार राम, बबीता देवी के आलावा अमर कुमार राम व पूजा देवी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के मुबारपुर गाँव मे हुई आपसी विवाद में मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल में मुबारकपुर गांव के धनंजय माली सामिल हैं घायल का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
हम राजकुमार नहीं, लोगों की सेवा करने के लिए हैं- CJI चंद्रचूड़
संसार भर में प्रत्येक वर्ष 1.53 लाख लोग गंवाते हैं जान
गया में नक्सली के नाम पर ठेकेदार से लेवी मांगने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की छापेमारी
जमीनी विवाद में बदमाशों ने किसान को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती