सिसवन की खबरें : बाइक से गिरकर युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन में बाइक से गिरकर युवक हुआ घायल।सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक भागर गांव निवासी अब्दुल समीम का पुत्र मेहंदी हसन है। घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
सांप काटने से युवती हुई आचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन सांप काटने से युवती हुई आचेत अचेत।सिसवन थाना क्षेत्र के मोरवन गांव में सांप काटने से एक युवती अचेत हो गई। युवती स्थानीय निवासी राजकुमार पंडित की पुत्री खुशबू कुमारी है।उसका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
100 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार,बोलेरो जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन 100 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार,बोलेरो जप्त।सिसवन थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के नंदा मुड़ा गांव स्थित पोखरा के समीप पक्की सड़क पर एक बोलेरो से एक सौ लीटर महुआ शराब बरामद किया है ।इस मामले में पुलिस ने एम एच नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी छबीला यादव और भोजा यादव को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है।
छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरही में एक समाजसेवी सह शिक्षाविद द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया। यह सामग्री का वितरण शिक्षाविद ज्योतिषाचार्य अमित पांडेय के द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, कलम का वितरण किया।
53 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 53 गर्भवती महिलाओं का हुआ जांच। हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 53 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई। यह जांच डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में हुआ।
भव्य अन्नादिवासी व शोभायात्रा निकाली गयी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा के अरंडा में शुक्रवार को श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक को ले गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े, घोड़े के साथ भव्य अन्नादिवासी व शोभायात्रा निकाली गयी। जहां भक्तिमय माहौल में यह शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकल कर अरंडा ब्रह्म स्थान के रास्ते, प्रखंड मुख्यालय होते हुए, सीवान सिसवन मुख्य पथ के रास्ते, हसनपुरा बड़ी बाजार होते हुए महायज्ञ स्थल पहुंचा।
यह भी पढ़े
टोल-प्लाजा मैनेजर से रंगदारी मांगने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
पत्नी ने शराबी पति की पत्थर से सिर कूटकर की निर्मम हत्या
बिहार में 644 दारोगा का ट्रांसफर, मुख्यालय ने जारी की सूची; जानिए कौन-कौन हैं
सीबीआई ने ईडी के एक अफसर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया
पुलिस की आंखों में धूल झोंक बना रहे मौत का सामान
जैव विविधता के संरक्षण का महान संदेश देता है नागपंचमी का त्योहार
बांग्लादेश की उथल-पुथल का भारत पर क्या प्रभाव होगा?
राष्ट्रपति मुर्मू का न्यूजीलैंड पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ।