सिसवन की खबरें : मारपीट में घायल युवक का ईलज के दौरान मौत

सिसवन की खबरें : मारपीट में घायल युवक का ईलज के दौरान मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में बीते शुक्रवार को दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट के दौरान घायल शौकत अली की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शौकत अली का इलाज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई। वहीं सिसवन थाना पुलिस द्वारा रविवार को शौकत अली का शव अपने कब्जे में लेकर सिवान पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस द्वारा घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।

 

सिसवन बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा रविवार को प्रखंड के अंबेडकर सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान पर पत्र 6 के माध्यम से 18 साल से ऊपर के लड़के एवं लड़कियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा जो लोग की मृत्यु हो गई है उन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने को लेकर कहा गया ।वहीं मतदाता सूची में बिल्कुल प्रदर्शित के साथ काम करने को लेकर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कहा गया ।बताते चले कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है।

 

मदताता सूची के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची के कार्यों में तेजी लाने को लेकर रविवार को हसनपुरा प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में बैठक की गई। बैठक के दौरान मतदाता सूची में 18 वर्ष से ऊपर के महिला एवं पुरुषों के नाम जोड़ने तथा जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम मतदाता सूची हटाने के कार्यों में तेजी लाने को लेकर कहा गया।

 

विद्यालय  से अज्ञात चोरों ने चुरा ली चावल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा 3 बोरा चावल की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में स्कूल के हेड मास्टर सुनील प्रसाद गुप्ता ने हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना में रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है।इस संबंध में पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बातें कहीं जा रही है।

यह भी पढ़े

भारत गाथा: गुरुजी श्री रवीन्द्र शर्मा जी की दृष्टि में भिक्षावृत्ति

बिहार में सीवान के लाल खुदा बख्श खां की पुस्तकालय!

ना रहले भोजपुरी प्रेमी साहित्यकार आ भोजपुरी भाषा साहित्य के विशाल संग्रहकर्ता विश्वनाथ शर्मा जी।

बी डी सी सदस्य पर तथ्य छुपाने के आरोप में डी एम ने  दी प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!