सीवान की खबरें : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह पर प्रशासन रहा चौकस
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगह-जगह पर प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी। बताते चल की सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगह-जगह पर सोमवार को प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई।बताया जा रहा है कि अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है तथा प्रशासन द्वारा जगह जगह पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वही सिसवन अंचलाधिकारी सतीश कुमार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया।
प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सोमवार को प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए गए। बताया जा रहा है कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के कचनार निरखापुर, नवका टोला,गयासपुर जई छपरा सहित अनेक गांवों में गाजे बाजे के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया।
जई छपरा में अखंड अष्टयाम का समापन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना पंचायत अंतर्गत जई छपरा गांव में चल रहे 24 घंटा अखंड अष्टयाम का समापन सोमवार को हो गया। इस संबंध में आयोजन करता द्वारा जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि रविवार को अखंड अष्टयाम की शुरुआत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ की गई थी। जिसका समापन बड़े ही धूमधाम के साथ सोमवार को किया गया। वहीं 24 घंटे तक पूरा वातावरण राममय में बना रहा तथा लोग श्री राम धुन का आनंद उठाते रहे।
10 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 10 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई। यह जांच एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ माहेकायनत के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान एमओआईसी श्री कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित चेकअप जांच किया जाता है। जहां गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था काल के दौरान होने वाले गम्भीर बीमारी के लक्षण व उनसे बचने को लेकर महिलाओं को बचाव का सलाह दिया गया। वही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को समय पर दावा खाने की सलाह डॉक्टरों ने दी। इस दौरान अस्पताल पहुंची दर्जनों गर्भवती महिलाओं का एलटी असलम फारूकी व मुजफ्फर शिवानी द्वारा शुगर का लेबल, ब्लड की मात्रा, एचआईवी की जाँच, बॉडी वेट आदि की जांच की गई। जबकि जरूरत के अनुसार सभी गर्भवतियों को अस्पताल द्वारा दवा जरूरत के हिसाब से आयरन के साथ कैलशियम की खुराक दिया गया। मौके पर एएनएम ऋतु कुमारी, आशा कुमारी, दीपिका साह, डाटा ऑपरेटर प्रदीप कुमार पाठक, अनिरुद्ध कुमार के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी सहित गर्भवती महिला उपस्थित थी।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस का 26 वां क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार से
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया स्थित खेल मैदान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का 26 वां क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार से खेला जाएगा। जहां इस टूर्नामेंट का पहला व ग्रुप ‘ए’ का उद्घाटन मैच सीवान बनाम पटना टीम के बीच खेला जाएगा। इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता सह राजद नेता अश्वत्थामा यादव ने बताया कि उद्घाटन के मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सहित अन्य होगें। साथ ही कहा कि टूर्नामेंट से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी मैच ड्यूज बॉल से खेला जाएगा।
राम भक्तों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में राम भक्तों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। इसके पूर्व प्रखंड के सभी मठ-मंदिरों की लाइटिंग व साज सजावट किया गया था। वही शोभायात्रा के दौरान नगर व समूचा गांव भगवा में तब्दील हो गया था। शोभायात्रा में राम भक्तों के जय जय श्रीराम- जय श्रीराम के जयकारे से समूचा माहौल भक्तिमय बन गया था। वही हाता धनौती में विभिन्न देवी देवताओं की झांकी निकाली गई थी। झांकी पूरे गांव का भ्रमण कर माई राम के मठिया काली स्थान लाया गया।
बाल भोग का आयोजन लोगों के बीच प्रसाद वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा में हुआ बाल भोग का आयोजन लोगों के बीच में वितरण हुआ प्रसाद। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र हसनपुरा में सोमवार को बाल भोग का आयोजन किया गया इस दौरान लोगों के बीच में प्रसाद का वितरण किया गया है यह आयोजन सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान से निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
मधेपुरा पुलिस ने किया मिट्ठू हत्या कांड मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
‘यही समय है सही समय है, अगले 1000 सालों की नींव अभी रखी जाएगी’-पीएम मोदी