सीवान की खबरें : कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड ग्राम पंचायत राज पुर पंचायत में शुक्रवार को कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के बैनर तले BOCW Board , के 14 प्रकार के लाभ मातृत्व लाभ, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता नगद पुरस्कार विवाह के लिए वित्तीय सहायता , साइकिल क्रय योजना औजार करें योजना भवन मरम्मती अनुदान योजना लाभार्थी को चिकित्सा सहायक था वार्षिक चिकित्सा सहायक योजना पेंशन योजना विकलांग पेंशन योजना दाह संस्कार योजना मृत्यु लाभ पारिवारिक पेंशन पितृत्व लाभ आयुष्मान कार्ड एवं बिहार शताब्दी
असंगठित कार्य क्षेत्र के कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना की बिना निबंध मजदूर जो है उनको शताब्दी और प्रवासी लाभ के बारे में 50000 से लेकर 2 लाख तक का लाभ की प्रावधान है इसका विस्तृत जानकारी दिया।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार एवं इंटक के संयुक्त महासचिव बिहार प्रदेश अखिलेश कुमार पांडेय,रघुनाथपुर प्रखंड अध्यक्ष इंटक विजय भगत, महामंत्री सुजीत कुमार कुशहरा पंचायत के अनुरुद्ध कुमार राम उपस्थिति में यह कार्यक्रम को सफल किया गया
राजस्व कैंप का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के भागर में ग्रामीण स्तर पर राजस्व कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कैंप में भू लगान एलपीसी तथा जमीन से संबंधित कई कार्यो का निपटारा किया गया। यह आयोजन शुक्रवार को दिन के 2:00 बजे तक चला। मौके पर राजस्व कर्मचारी सहित कई अंचल कर्मी उपस्थित रहे।
सिसवन सीओ ने कम्बल का किया वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में बीते कुछ दिनों से पछुआ हवा चलने व कंपकंपाती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर गरीब निसहाय, विकलांग जरूरतमंद लोगों के बीच जिला प्रशासन ने भीषण ठंड से बचाव को लेकर बीड़ा उठाया है।
डीएम के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग से शुक्रवार को करीबन चार दर्जन असहाय गरीबों के बीच अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कम्बल का वितरण किया। सीओ ने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत के 50 गरीब असहाय परिवार के बीच ठंड से बचाव को लेकर कम्बल का वितरण किया गया है। वितरण कार्य आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े
गाड़ी रिजर्व करने के बाद अपराधियों ने लूट ली स्कॉर्पियो
बगौरा के पश्चिमी विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हुई।
हम दाढ़ी बाबा के लिए क्या कर सकते है?
बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान ने ली शपथ
कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में कैसे पहुंच गया?
क्या कश्मीर की समस्या को संयुक्त राष्ट्र संघ ले गए थे पंडित नेहरू?