सीवान की खबरें : वैशाखी शिवरात्रि को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के एतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम मंदिर परिसर मेहंदार में शनिवार को वैशाखी शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। शुक्रवार से ही दूरदराज के श्रद्धालुओं के मेहंदार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शनिवार की अहाले सुबह से मंदिर के पट खुलते ही मेहंदार जय शिव व हर हर महादेव के जय घोष व मंदिर के घंटे की आवाज से गुजने लगा।
पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सुबह से ही लोग कमलदाह सरोवर में स्नान कर बाबा महेंद्रनाथ का अरघा के जरिए जलाभिषेक कर माथा टेक मन्नतें मांगने लगे। पुजारी सत्येंद्र उपाध्याय, छोटन उपाध्याय, नीरज उपाध्याय व महंत तारकेश्वर गिरी ने बताया कि वैशाखी शिवरात्रि पर लोगों को अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना करने का मौका मिलेगा। हरसाल यहां भारी भीड़ उमड़ती है।।
वैशाखी शिवरात्रि को देखते हुए स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक तैयारी भी की गई थी। सिसवन, चैनपुर ओपी के अलावा जिले से भी पुलिस बल बुलाए गए थे।सीओ पंकज कुमार व बीडीओ राजेश कुमार मेला परिसर में गस्त करते रहे।
जनता दरबार का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा एम एच नगर थाना परिसर में लगे जनता दरबार में भूमि से जुड़े 5 मामलों पर हुआ सुनवाई।हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा हसनपुरा अंचलाधिकारी द्वारा आपकी सहमति बनाते हुए किया गया।इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।आयोजित जनता दरबार में आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से जुड़े मामलों पर सुनवाई किया गया।
जनता दरबार का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी ने जमीनी विवाद का किया निपटारा। सिसवन प्रखंड के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जमीनी विवाद पर सुनवाई करते हुए आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से संबंधित चार विवाद का निपटारा किया ।इस दौरान सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस कर शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
रघुनाथपुर थाना परिसर में भूमि विवाद का हुआ निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित 6 मामलो पर सुनवाई की गई।इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर अपने-अपने आवेदन दिए गए थे जिस को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था।
चमकी बुखार से बचने हेतु विशेष ट्रेनिंग का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड में जीविका सिसवन द्वारा शनिवार को चमकी बुखार से बचने हेतु विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग में 350 से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया और चमकी बुखार से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।चमकी बुखार से बचाव के लिए जीविका दीदियों को जागरूक करना और उन्हें इसके लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।जीविका दीदियों की भूमिका
जीविका दीदियों को चमकी बुखार से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान करने से वे अपने समुदाय में लोगों को जागरूक कर सकती हैं और चमकी बुखार से होने वाली मौतों को कम करने में मदद कर सकती हैं।
यह भी पढ़े
भारत आठ से बारह दिन में पाकिस्तान पर करेगा हमला : PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित
विशुनपुरा कोठी में आग लगने से नौ लोगों की झोपड़ी का घर जलकर राख
सिंधु जल संधि रद्द होने से भारत के चार राज्यों की मिट्टी उगलेगी ‘सोना’
मंदिर सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र है : डॉ पुंडरीक शास्त्री
मशरक की खबरें : नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक में योजनाएं चयनित
मशरक सीओ और थानाध्यक्ष ने चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान
प्रियरंजन युवराज जन सुराज पार्टी के राज्य चुनाव प्रबंध समिति के सदस्य बने, लोगों ने दी बधाई
अय्याशी के लिए पत्नी ने ले ली पति की जान
वैशाख मासिक शिवरात्रि आज, क्यों रखा जाता है शिवरात्रि व्रत
नई नवेली दुल्हन भांजी को ले उड़ा मौसेरा मामा.. सामाजिक रिश्ते हुए तार तार