सीवान की खबरें : श्रीराम कथा को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रामनवमी सेवा समिति द्वारा श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा की तैयारी पूरी तरह से पूर्ण कर ली गई है। वहीं रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 5100 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने कलश यात्रा शामिल हुई। यह कार्यक्रम आगामी 6 अप्रैल 2025 तक श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा।
रामनवमी के अवसर आयोजित यज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में रामनवमी के अवसर पर रविवार को श्रीराम चौक यज्ञ स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा गाजे बाजे, हाथी घोड़े के साथ यज्ञस्थल से निकलकर बाजार एवं नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर दाहा नदी के घाट पर पहुंची जहां आचार्य लक्ष्मीनिधि मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी कराई गई।जलभरी के बाद पुनः इसी रास्ते श्रधालु जल लिए यज्ञ स्थल तक पहुंचे।जलभरी के दौरान श्रद्धालुओं ने नौ दिन तक चलने वाली इस नवरात्रि पूजा में कलश स्थापना का संकल्प लिया।
श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के उबधी बखरी गांव में संकट मोचन मंदिर के तृतीय वार्षिक उत्सव को ले आयोजित श्री मारुति नंदन महायज्ञ के लिये रविवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गई।यज्ञ मंडप में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु कलश ले बख़री आनंद बाग मठ के सामने दाहा नदी घाट पहुँचे व मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की व तब यज्ञ मंडप पहुँचे जंहा आचार्यों ने पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश कराया।
यह भी पढ़े
हम इधर से उधर चले गए थे,अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे-नीतीश कुमार
विश्व में धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र धाम के रूप में बनाएंगा पहचान : नायब सिंह सैनी
थानों में दलालों की एंट्री होगी बैन; बिहार डीजीपी का फरमान, थानेदारों को करना होगा ये काम
गया में प्रशिक्षण के लिए 140 कार्यपालक सहायक और डाटा इंट्री ऑपरेटर सीवान से रवाना
अपराधियों में ‘ठोका’ जाने का खौफ! 24 घंटे में 87 पहुंचे ‘लाल घर’, दानापुर में ‘ऑपरेशन क्लीन’
पुलिस अधीक्षक, सारण ने रिविलगंज थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण कर दिये विभिन्न दिशा-निर्देश