सीवान की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। बताते चले कि सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में कचनार गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कचनार गांव निवासी संजय गिरी के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए रविवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब पीकर एक व्यक्ति द्वारा गांव में हंगामा किया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई तथा हंगामा करते हुए शराब के नशे में आरोपी को गिरफ्तार किया गया जहां मेडिकल जांच करने के बाद से शराब पीने की पुष्टि हुई है।
शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के पड़री गांव से शराब के नशे में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पड़री गांव में एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में हंगामा किया जा रहा है सूचना के आधार पर पुलिस ने नशे की हालत में आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पड़री गाँव निवासी प्रिंस कुमार राम के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए रविवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
मैरवा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को वाहन जांच के दौरान धरनी छापर चेक पोस्ट से एक कार भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है। वही इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समस्तीपुर जिला के नथुनी राय के पुत्र सन्तोष कुमार राय तथा अनिल साह का पुत्र अभिषेक कुमार है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 172 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में रविवार को मैरवा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने जनकारी दी।
यह भी पढ़े
समस्तीपुर में डबल मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने दो लोगों को गोलियों से भून डाला
घर से 200 मीटर दूर मिली अधेड़ की अधजली लाश, दोनों पैर कटे थे, मोबाइल से हुई पहचान
भैया-बहनों ने मानवश्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन
भैया-बहनों ने मानवश्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन
श्रीनाथ सरस्वती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानवश्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन
अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने के लिए समाज आये आगे- सैयद पाशा