सीवान की खबरें : मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन में मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी।बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी के घाटों पर लोगों द्वारा आस्था की डुबकी लगाई गई। प्रखंड क्षेत्र के सिसवन ग्यासपुर,साईपुर जयी छपरा में मंगलवार की सुबह 5:00 बजे से ही सरयू नदी में स्नान करने को लेकर लोगों का ताता लग रहा।मंगलवार की दोपहर तक लगभग डेढ़ लाख लोगों ने सरयू नदी में मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान कर दान पुण्य किया।
स्नान करने को लेकर लोगो की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली वहीं श्रद्धालुओं द्वारा आस्था की डुबकी लगाई गई। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा विभिन्न घाटों पर गोताखोरों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।जगह-जगह पर सुरक्षा बल भी तैनात रहे वहीं प्रखंड के वरिये पदाधिकारी द्वारा घाटों का निरीक्षण भी किया गया।
बीडीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सरयू नदी के घाटों का ग्यारसपुर,सिसवन भागर सहित कई जगहों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को सावधानीपूर्वक सरयू नदी में स्नान करने को लेकर अपील की। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर गोताखोरों के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।
ठंडी को देखते हुए अलाव की प्रशासन ने की व्यवस्था
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर कड़ाके की ठंडी पड़ रही है। ठंडी के चलते लोगों के घर से निकलना मुश्किल हो रहा है शाम होते हैं सड़के सूनी पड़ जा रही है।वही ठंडी से बचाव करने को लेकर मंगलवार को प्रशासन ने सिसवन प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की। सिसवन प्रखंड के सिसवन कचनार चैनपुर सहित कई बाजारों पर प्रशासन द्वारा आलाव व्यवस्था की गई। ताकि लोगों का ठंडी से बचाव किया जा सके।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर: घर में महिला को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस पर भी किया हमला, दो गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने 2565 लीटर विदेशी शराब व करोड़ो के गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
द्वितीय पुण्यतिथि पर कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की पावन स्मृति को किया गया नमन
माघ संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत 17 जनवरी को, जाने पूजा कैसे करें