सीवान की खबरें : शराब के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गांव निवासी गुलाबी साहनी का पुत्र दीपक कुमार तथा रंगलाल महतो का पुत्र संजय महतो शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए शनिवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 40 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है।इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 40 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है।
.
सिसवन अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े एक मामला तथा चैनपुर में एक मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने किया ।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।
अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था।
वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 114 वां स्थापना दिवस मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 114 वां स्थापना दिवस शनिवार को धुमधाम से सिसवन कार्यालय में मनाया गया। इस मौके पर प्रबंधक अमित कुमार ने बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्थापना समारोह का उदघाटन किया।शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि बैंक राष्ट्र हित में कर्मठता और समर्पण के साथ कार्य करने की सीख देता है। इस अवसर पर सैंट्रल बैंक के सहायक प्रबंधक अजुर्न पांडेय, अनुराग ,सुमित सौरव, संतोष कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।
रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित 10 मामलो पर सुनवाई की गई। इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर अपने-अपने आवेदन दिए गए थे जिस को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था। आयोजित जनता दरबार शनिवार को दिन के 1 बजे के करीब तक चला जिसमें 10 मामलों पर सुनवाई की गई ।
यह भी पढ़े
वाहन चैकिंग के क्रम में सिवान पुलिस को मिली सफलता
देर रात अवैध बालू खनन तस्करों पर प्रशासन का चला डंडा
सीवान के लाल दानवीर फ़कीर मौलाना मजहरूल हक