सीवान की खबरें : छठ पूजा को लेकर तैयारी शुरू
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन चैती छठ मनाने को लेकर प्रखंड के कचनार सूर्य मंदिर स्थित पोखर एवं घाटों की छात्र नवयुवक नाट्य कला परिषद के सदस्यों द्वारा साफ-सफाई कर व्रत करने के लिए तैयार किया गया। इस दौरान युवाओं में मंगलवार को काफी उत्साह देखा गया। वहीं, युवाओं द्वारा छठ घाट जाने वाले मार्ग की भी सफाई की गई। साथ ही, घाट पर रात्रि के दौरान रौशनी के लिए लाईट की भी व्यवस्था की जाएगी। पर्व की तैयारी को लेकर पूरे दिन युवा-नौजवान कार्यो में मशगुल रहे।
शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपियों में सिसवन थाना क्षेत्र ग्राम भगवानपुर निवासी विश्वकर्मा साह के पुत्र अजय कुमार शाह,जयप्रकाश पटेल के पुत्र मनीष पटेल सामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया इस संबंध में चैनपुर थाना पुलिस ने जानकारी दी।
अंचलाधिकारी ने किया गोदाम का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सभी गोदाम का वेरिफिकेशन हरेक माह करना है ताकि लाभुक को गुणवत्ता युक्त अनाज समय से मिल सके। इसके आलोक में मंगलवार को सीओ पंकज कुमार ने सिसवन गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया।सहायक प्रबंधक को नियमानुसार सभी डीलर को समय से अनाज देने को कहा गया।
मारपीट की घटना में तीन महिला सहित चार घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन।चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आपसी जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी रामबालक राम का पुत्र मिथिलेश राम, मिथिलेश राम की पत्नी सरिता देवी व पुत्री सुनीता कुमारी के अलावा हरेराम की पुत्री दीप्ति कुमारी शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
दक्षिण अमेरीकी देश चीले के राष्ट्रपति बोरिच फोंत भारत के दौरे पर हैं
नहाय खाय के साथ चैती छठ शुरू, 2 अप्रैल को खरना
कुणाल कामरा ने फिर एक नया पोस्ट किया है
मशरक की खबरें : पीसीसी सड़क का बीडीओ ने किया निरीक्षण