सिवान की खबरें : स्कूल के बंद कमरे में मोबाईल चलाते शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन सरकारी स्कूल के शिक्षक बंद कमरे में मोबाइल चलाते दिखे वीडियो हुआ वायरल। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के पड़री स्थित सरकारी विद्यालय के शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में शिक्षक स्कूल के बंद कमरे में मोबाइल पर वीडियो चलाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो बहुत से लोगों द्वारा बुधवार को सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किया गया।
राजस्व शिविर का हुआ आयोज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड में घुरघाट में जमीन से संबंधित समस्याओं समाधान हेतु हल्का वार बुधवार को 11 बजे के करीब राजस्व कैंप का आयोजन किया गया। 3 बजे के करीब तक राजस्व कैंप चला।राजस्व कैंप में आधार सीडिंग, राजस्व लगान वसूली, एल पी सी, दाखिल- खारिज,ई- मापी,अभियान,भूमि अतिक्रमण से संबंधित मामले, भूमि विवाद से संबंधित मामले का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
चाकू लगने से छात्र हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना से स्थित सरकारी विद्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर एक छात्र ने दूसरे छात्र को बुधवार चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल हसनपुरा निवासी गुलामुद्दीन का 15 वर्षीय पुत्र कादिर अली है।
सिसवन सांप काटने से युवक अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चटया गांव में बुधवार की मंगलवार बुधवार की रात्रि सांप के काटने से एक युवक अचेत हो गया। युवक स्थानीय निवासी हरदेव यादव का पुत्र महेश यादव है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
श्री राम की भक्ति करने वाले मनुष्य को कभी कष्ट नहीं होता
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
श्री राम की भक्ति करने वाले मनुष्य को कभी कष्ट नहीं होता।यह बातें जई छपरा गांव में चल रहे हैं मां काली स्थान पर देवी भागवत कथा के दौरान साध्वी सुप्रिया द्वारा कही गई। बताते चले कि बुधवार को संध्या 6:00 बजे के करीब उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान श्री राम के बारे में उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया।
सप्तमी के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बसंतपुर सप्तमी के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई।बसंतपुर सब्जी मंडी स्थित पंडाल से बुधवार को 10 के करीब को आचार्य पंडित शिव मंगल मिश्र के नेतृत्व 501 कवारियो तथा श्रद्धालुओ के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण बैंड, बाजा के साथ कलश यात्रा निकली गई।
पूजा पंडालों में तैनात रहेंगे आपदा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बसंतपुर नवरात्र के दौरान पूजा पंडालों में तैनात रहेंगे आपदा मित्र।बसंतपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के पूजा पंडालों में भीड़ को देखते हुए बुधवार से अंचलाधिकारी अजमत अली अंसारी ने आपदा मित्रों को पूजा स्थल निर्धारित करते हुए तैनात कर दिया है।
यह भी पढ़े
अरवल पुलिस ने ट्रक पर लोड 540 किलो गांजा किया बरामद
दरभंगा में लूट की योजना बना रहे 2 अपराधी गिरफ्तार
बड़ी घटना की साजिश कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार:मधेपुरा में रेलवे रैक प्वाइंट से हुई गिरफ्तारी
पटना पुलिस ने मधेपुरा से अपहृत दो युवकों को किया बरामद, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार
गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार CRPF के 2 जवानों की हत्या का था आरोपी, 12 सालों से चल रहा था फरार
मर्डर को एनकाउंटर बताने वाले डीएसपी को मिला उम्रकैद की सजा