तरैया की खबरें : वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब लद्दी बाइक जप्त
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा पुल के समीप से तरैया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब नदी एक बाइक को जप्त किया है। इस संबंध में एएसआई शिवचंद प्रसाद ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें तरैया निवासी व बाइक चालक रवि कुमार उर्फ अनु को आरोपित किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि चांदपुर पुल के समय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी क्रम में आरोपी बाइक चालक पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर फरार हो गया। जब बाइक की जांच की गई तो बाइक के पीछे एक कार्टून में 13 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद बाइक व शराब को जप्त कर थाने लाया गया। इधर पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रास्ते पर पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट
◆ मारपीट में तीन घायल, सात पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया गांव में रास्ते पर पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में सुनील कुमार, रविंद्र कुमार और लक्ष्मी देवी शामिल है। जिनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसमें सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया हैं। एक पक्ष के रविंद्र कुमार सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में लक्ष्मी देवी, त्रिलोकी सिंह, मुस्कान कुमारी और शिवम कुमार को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि वह अपने घर में प्लंबर का कार्य करा रहा था तभी आरोपी आए और मारपीट करने लगे।
वहीं दूसरे पक्ष के लक्ष्मी देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सुनील सिंह, रविंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह को आरोपित किया गया है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति घर से बाहर गए हुए थे और उनका बेटा दुकान पर था तभी सभी आरोपी उनके घर में घुस गए और मारपीट कर घायल कर दिए। इधर पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढे़
ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पटना का यह इलाका, भूमि विवाद को लेकर चली करीब 10 राउंड गोली
लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसजनो से संघर्ष की अपील – राघवेंद्र चौबे
जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, बैंक लूट कांड में शामिल अपराधी को लगी गोली
कटिहार पुलिस ने चोरी के समान एवं हथियार के साथ पांच अपराधी को किया गिरफ्तार