वैशाली की खबरें : CSP संचालक से लूट मामले में 2 गिरफ्तार:20 हजार नगद और लैपटॉप बरामद
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे दोषी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली में हरलोचनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीएसपी संचालक से लूट के मामले में दो अपराधी को रुपये और लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मीडिया को वैशाली एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।SP ने कहा कि बीते 20 दिसंबर को पातेपुर थाना क्षेत्र के खेसराही निवासी चंचल कुमार से हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के हरिहरनाथ बाबा स्थान के करीब मोटरसाइकिल पर सवार 2 अपराधी ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
जिसमें 70 हजार रुपये और लैपटॉप छिन कर फरार हो गए थे।बता दें कि चंचल कुमार हरलोचनपुर सुक्की में सेन्ट्रल बैंक के सीएसपी संचालक के तौर पर कार्यरत है। सीएसपी आने के दौरान उनके साथ ये घटना घटित हुई। जिसके बाद इस मामले में हरलोचनपुर थाना में शिकायत दर्ज हुई थी। घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक वैशाली ने एक विशेष टीम का गठन किया था, जिसमें जिला आसूचना इकाई की टीम और हरलोचनपुर थाना पुलिस को शामिल किया गया।
इसके बाद टीम ने छापेमारी के क्रम में लूट में शामिल दो आरोपी सुभाष सहनी और संजीत सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूटी गई राशि में से 20 हजार रुपये और लैपटॉप को बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उन्होंने 50 हजार रुपये और लैपटॉप की लूटी की थी। साथ ही वो किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, मौत:अधिकारियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
, परिजनों को दाह संस् भीकार उनबी के लिए 15 हजार की राशि दी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली के गरौल पावर सब स्टेशन में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात होमगार्ड जवान सुनील कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जवान सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी स्वर्गीय राजेश्वर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र थे। जवान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत
शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान सुनील कुमार सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। पावर सब स्टेशन के अन्य कर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन, शनिवार की सुबह जवान ने दम तोड़ दिया। विभागीय सम्मान और सहायता मौत की खबर सुनकर होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष सोनेलाल सिंह अपने साथियों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। शव को जढ़आ स्थित ट्रेनिंग कैंप ले जाया गया, जहां विभागीय अधिकारियों और जवानों ने सुनील कुमार सिंह को अंतिम सलामी दी।
मृतक के शव पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विभाग की ओर से परिजनों को दाह संस्कार के लिए 15,000 रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा गया परिवार में मातम सुनील कुमार सिंह की मौत से परिवार में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान की आकस्मिक मृत्यु ने विभाग और उनके साथियों को भी गमगीन कर दिया। इस दुखद घटना पर अधिकारियों और सहकर्मियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़े
पांच लोगों को कुचलकर मारने से पहले आरोपी ने शराब पार्टी की थी
ऑनलाईन प्लेटफार्म से दवाओं की अवैध बिक्री को बन्द करने की मांग किया
RCC कप 2024 : राजपुर को हराकर सीवान बना चैंपियन
सिसवन की खबरें : विशेष अभियान चलाकर वाहनों के कांटे चालान
रघुनाथपुर : 25 दिसंबर को क्रिकेट महाकुंभ का होगा उद्घाटन
ड्रग्स माफिया की अमेरिका में गोली मारकर हत्या,गोल्डी और गोदारा को ने ली जिम्मेदारी