अमनौर की खबरें : चार मोबाइल तीन बाइक के साथ पुलिस दो चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव में अपराधियों के आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई।दो अपराधियों के द्वारा चोरी की मोबाइल एवम बाइक को बेचने वाले है।छापेमारी कर पुलिस दो अपराधकर्मियों को चार चोरी की मोबाइल एवम चोरी के मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विकाश कुमार उर्फ किशोरी उम्र 23 वर्ष पिता दिनेश सिंह वैश्य टोला दूसरा सिंटू कुमार 26 वर्ष पिता शुभ नारायण सिंह टेहटी शामिल है।पुलिस दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 379/24दर्ज कर अनुसंधान जारी रखा।
पूछ- ताछ के क्रम में दोनों अभ्युक्त अपने एक साथी को अमनौर थाना कांड संख्या 361/24 में पूर्ण सँगलिप्ता व सहभागिता स्वीकार किया है।दोनों के निशानदेही पर पुलिस लूट कारित करने में उपयोग किये गए स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल एवम होंडा साइन बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों के पास से चार मोबाइल तीन बाइक बरामद किया है।
छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष के साथ प्रशिक्षु एसएचओ जयंत कुमार सिंह एसआई आयुष कुमार मो मोख्तार शामिल थे।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार चोर के विरुद्ध करवाई करते हुए छपरा जेल भेज दिया गया।
चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार एक अभ्युक्त को पुलिस ने भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर तरैया मुख्य पथ के बीच हाई स्कूल के पास वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ एक युवक को धर दबोचा।थाना अध्यक्ष कुण्डन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक दिब्यअंशु कुमार सिंह26 वर्ष पिता प्रेम किशोर सिंह परौना है।
वाहन जांच के दौरान युवक तरैया तरफ से सिलवर रंग के होरो होंडा स्प्लेंडर प्लस गाड़ी से आ रहा था।पुलिस को देख भागने लगा।पुलिस ने घेरकर धर दबोचा।
गाड़ी के कागज मांगने पर नही दिया गया।उसने स्वीकार किया कि यह गाड़ी चोरी का है।मैं और मेरा दोस्त परौना निवासी अनिकेत राज उर्फ सन्नी पिता चतुर्भुज सिंह इसका उपयोग करते थे।
गाड़ी में दूसरे बाइक का नम्बर लगाकर इसका उपयोग करने की बात कही।पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभ्युक्त को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जायेगा
पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों का हमला, दारोगा को घेरा तो जान बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग
मुजफ्फरपुर में जान बचाकर भाग रहे पूर्व उप सरपंच को अपराधियों ने गोलियों से भूना, 4 गोलियां मारी
बिहारशरीफ में नदी किनारे गये युवक को मारी गोली, जांघ में लगी बुलेट