अमनौर की खबरें : कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष के आकस्मिक निधन से कार्यकर्ताओ में शोक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित परमानन्द छपरा गांव निवासी कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राज किशोर सिंह का अकस्मात मृत्यु हो गई।इनके मृत्यु से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी,इनके मृत्यु की खबर सुन दर्जनों कार्यकर्ता उनके घर पहुँच पीड़ित परिजनों को ढाढस बाधा, तथा उनके शव पर पार्टी के झंडा ओढ़ाकर पुष्प अर्पण कर अंतिम विदाई दी गई।इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह,ललन सिंह,अरविंद राम,शिव कुमार सिंह,मनोज कुमार तिवारी,अनिल सिंह,रविन्द्र राय, ने कहा कि ये पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे,पूरा जीवन इन्होंने समाजिक कार्य व कांग्रेस में बिताया,जिससे लोग इन्हें कांग्रेस के भीष्म पितामह कहते थे।
अहिंसा के पथ पर चलकर देश मे शांति एकता कायम हो सकती है
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर(सारण)प्रखण्ड के बिभिन्न बिद्यालयो में श्रद्धा पूर्वक लोगो ने बापू को याद किया।एचआर कॉलेज अमनौर में प्रो परवेज अहमद के अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती मनाई गई।शिक्षक छात्र कर्मियों ने बारी बारी से बापू के तैल चित्रों पर पुष्प अर्पण कर नमन किया।इस दौरान इन्होंने कहा कि बापू के बिचारो को अपनाकर ही आधुनिक भारत का नाव निर्माण सम्भव है।दुनिया मे हर किसी की जरूरत पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन है।लेकिन लालच को पूरा नही किया जा सकता है।डॉ मनीष ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है बापू ने कहा है।हमे अहिंसा के पथ पर चलकर देश मे शांति एवं एकता बढ़ाना चाहिए इधर सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल परिसर में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई,सभी ने उनके तैल चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया,इस औसर चित्रकारी भाषण लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्राचार्य आचार्य सर्व विजय ने बापू के जीवनी पर प्रकाश डाला,वही बच्चों ने गाँधी के उधेश्य को अपने जीवन मे उतारने का संकल्प लिया।इस मौके पर दीपक कुमार,प्रीति कुमारी,ब्यूटी कुमार,मधु कुमारी,कुमकुम कुमारी,सलोनी कुमारी,मुख्य रूप से उपस्थित थे।
भावी सरपंच प्रत्याशी पंडित अजय कुमार त्रिपाठी कर रहे हैं जनसंपर्क
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर प्रखंड के भेल्डी थाना क्षेत्र के रेपुरा पंचायत के भावी सरपंच प्रत्याशी पंडित अजय कुमार त्रिपाठी ने आज विभिन्न गांवों का दौरा किए तथा उन्होंने डोर टू डोर जाकर जनता से मिले उन्होंने आज रेपुरा पंचायत के रायपुरा सराय बॉक्स अदमापुर वेद वालिया गांव का दौरा किए उन्होंने जनता को एक बार सेवा का मौका देने की बात कही उन्होंने कहा कि मौका मिलते हैं मैं सबको एक साथ लेकर चलूंगा तथा कोई भी गरीब मजदूर का शोषण नहीं करेगा तथा न्याय पूर्वक हक दिलाऊंगा
यह भी पढ़े
गरज के साथ अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट.
श्राद्ध अपने संस्कारों को बेहतर बनाने का दिन है.
ग्रामीण, खेतिहर व गरीब अदालतों का दरवाजा खटखटाने में झिझकते हैं,क्यों?