Breaking

बाबरबंकी की खबरें :   ग्राम प्रधानों की कमाई का जरिया बनी मनरेगा

बाबरबंकी की खबरें :   ग्राम प्रधानों की कमाई का जरिया बनी मनरेगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ग्राम रोजगार सेवक का कार्य कर रहे प्रधान

महिला मेटो की जगह प्रधान के चहेते मेट बन करा रहे कार्य

कई ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बन ठेकेदार करा रहे मनरेगा का कार्य

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत तालाब खुदाई, नाला सफाई और चकबन्ध आदि कार्य कराए जाते हैं। वर्तमान समय में श्रमिकों को 213 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है।
विकास खंड रामनगर में 76 ग्राम पंचायतो में लगभग सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य चल रहे हैं और 48 ग्राम रोजगार सेवक अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में तैनात है बाकी रिक्त पंचायतों में तकनीकी सहायकों व ग्राम पंचायत सचिवों को मनरेगा कार्य कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कई ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम रोजगार सेवको की जानकारी के बिना श्रमिकों की डिमांड देते हैं और उनका भुगतान करा लेते हैं। ग्राम रोजगार सेवकों का कार्य होता है कि जो श्रमिक कार्य पर लगे हैं उनकी डिमांड बनाकर ब्लॉक में दें और कार्य कर रहे श्रमिकों की प्रतिदिन कार्य स्थल पर उपस्थित होकर श्रमिको की हाजिरी ले और मस्टरोल पूरा होने पर उनकी हाजिरी भरें और तकनीकी सहायक कार्य स्थल पर पहुंच कर उसका प्राक्कलन करें। लेकिन विकास खंड में ऐसा नहीं हो रहा है कई प्रधान प्रतिनिधि अपने चहेतों को मेट बनाकर ठेकेदारी पर कार्य करा रहे हैं और महिला मेटो को कार्यस्थल पर नहीं लगा रहे हैं वही तकनीकी सहायक मुख्यालय पर बैठकर माप पुस्तिका पर फर्जी आकलन कर रहे हैं।

मास्टर रोल और माप पुस्तिका प्राप्त करने का अधिकार ग्राम पंचायत सचिवो, तकनीकी सहायको और ग्राम रोजगार सेवकों का होता है लेकिन मनरेगा लिपिक द्वारा ग्राम प्रधानों से पैसा लेकर मस्टर रोल और माप पुस्तिका दे दी जाती है।
ब्लॉक मुख्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर ग्राम प्रधानों से पैसा लेकर फर्जी डिमांड से मस्टरोल जारी कर देते हैं वहीं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ग्राम प्रधानों से पैसा लेकर बिना जाँच किये फर्जी भुगतान कर दिया जाता है। क्या कहा मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी

मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी अंकिता सिंह ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवक तैनात हैं उनके हस्ताक्षर बिना यदि डिमांड दी गई है और फर्जी भुगतान किया गया है तो इसकी जांच करा कर ग्राम प्रधानों व संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर शोपीस बनी पानी की टंकी

 

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

 

चार ग्राम पंचायतों की करीब 8 हजार की आबादी की प्यास बुझाने के लिए काफी अर्सा पूर्व तहसील मुख्यालय पर जल निगम विभाग द्वारा लाखों रुपयों की लागत से बनाई गई पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ करके शो पीस बनी हुई है जिससे ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी मयस्सर नहीं हो पा रहा है ।

करीब 15 वर्ष पूर्व लाखों रुपए की लागत से तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने जल निगम विभाग द्वारा लाखों रुपयों की लागत से पानी की टंकी का निर्माण किया गया था जिससे धुसेड़िया पीठापुर खुर्दमऊ सिरौलीगौसपुर समेत 4 ग्राम पंचायतों को इसी टंकी के द्वारा पीने के लिए स्वच्छ पानी सप्लाई किया जाता था शुरुआती दौर में तो कुछ समय तक टंकी भली प्रकार से चली उसके पश्चात धीरे धीरे उसने पानी देने से अपना मुंह मोड़ लिया ।

ग्रामीणों के मुताबिक करीब 10 वर्ष पूर्व टंकी का मोटर फुक जाने के पश्चात उसे विभाग द्वारा सही कराए जाने की नौबत नहीं आई वही देखरेख के अभाव में पाइपें जाम हो गई टोंटियां टूट कर गायब हो गई और टंकी जर्जर हालत में पहुंच गई ।

इस संबंध में राम तीरथ ने बताया कि कुछ समय तक टंकी से ग्रामीणों को पीने के लिए तथा घरेलू कामकाज के लिए स्वच्छ पानी मिलता रहा बाद में टंकी का मोटर फुक जाने से आपूर्ति ठप पड़ी हुई है ।

दिव्यांग शिवराज ने बताया कि जब टंकी का निर्माण हो रहा था तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई थी कि उन्हें शहरों की भांति टंकी के बन जाने से घरेलू कामकाज के लिए पानी मिलता रहेगा परंतु विभागीय उपेक्षा के चलते ग्रामीणों की सोच पर पानी फिरा हुआ है।

लल्लूराम बताते हैं कि वर्तमान समय में टंकी शो पीस साबित हो रही है इससे ग्रामीणों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है।

राजकुमार ने बताया कि इस टंकी का निर्माण करीब 15 वर्ष पहले हुआ था कुछ समय तक तो जलापूर्ति होती रही उसके बाद मोटर जल जाने के पश्चात आपूर्ति ठप पड़ी हुई है जब कि इस टंकी से दूरदराज से तहसील मुख्यालय संयुक्त चिकित्सालय ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचने वाले लोगों को पानी मिलता था परंतु विभागीय उपेक्षा लोगों पर भारी पड़ रही है ।

क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो जांच की जाएगी

 

 

तालाबों का जल सूखा मवेशियों के सामने पेयजल संकट गहराया

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मनरेगा योजना के तहत खुदवाए गए अधिकांश तालाबों का जल पूर्ण रूप से सूख चुका है। जिससे पशु पक्षियों के सामने पेयजल संकट गहराता चला जा रहा है।

विकासखंड सिरौलीगौसपुर अंतर्गत लाखों रुपयों की लागत से ग्राम पंचायत किंतूर में मनरेगा योजना के तहत खुदवाया गया पांण्डेय तालाब का जल पूर्ण रूप से सूख चुका है। जिससे पशु पक्षियों के सामने पेयजल संकट गहराता चला जा रहा है इससे पूर्व जब यही तालाब जल से आप्लावित होते थे तो भीषण गर्मी से आहत जल मुर्गियां बगुले आकाश में उड़ने वाले पक्षी इन्हीं तालाबों का मृदु जल पीकर गोता लगाकर परम संतुष्टि प्राप्त करते थे वहीं अन्य जंगली जानवरों के अतिरिक्त पालतू पशु घूमते हुए जल से भरे तालाबों में स्नान करके अपनी प्यास को बुझा लेते थे लेकिन अब तो पशु पक्षियों की प्यास बुझाना दूर रहा अब यह तालाब खुद एक एक बूंद पानी का इंतजार कर रहे हैं ।

जेष्ठ मास की पड़ रही भीषण गर्मी के चलते तालाब जल विहीन हो चुके हैं फिर आखिर इन तालाबों में पानी न भरवाए जाने के पीछे शासन की क्या मंशा है शायद उसे बरसात के पानी का तो इंतजार नहीं है कि पानी बरसे और तालाब स्वयं भर जाए इसका उत्तर जिम्मेदार अधिकारी ही दे सकते हैं

 

 

एक नवयुवक का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

 

बाराबंकी: एक नव युवक का शव साड़ी के फंदे से घर के कमरे में लड़कता मिला। घर मे मचा कोहराम, चीख पुकार सुनकर गाँव के लोग हुए इकट्ठा।
मामला मोहम्मद पुर खाला थाना क्षेत्र के छतवारा गाँव का है। जहां पर अज्ञात कारणों के चलते जगन ने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी शांति देवी ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि सोमवार की रात्रि को हमारी कुछ तबियत खराब थी जिससे हम जल्दी सो गए। पति जगन छत पर सो गए। गर्मी होने के कारण मैं भी छत पर चली गई। सुबह 5 बजे जब हमारी आंख खुली तो देखा कि पति साड़ी के फंदे से लड़के मिले मैं रोने लगी तभी आवाज सुनकर अब लोग इकट्ठा हुए।

गाँव मे हो रही तरह तरह की चर्चाएं
सूत्रों के मुताबिक फाँसी की खबर सुनकर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। जिसमे तरह तरह की चर्चाएं सुनने में आई। जैसे पति ने आखिर क्यों लगाई फाँसी, पत्नी के अवैध सम्बन्ध की जानकारी होने के बाद पति ने लगाई फाँसी। ग्रामीणों द्वारा, फाँसी की बात लोगो मे हजम नही हो रही।

थाना प्रभारी रामकिशन राना ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिर हाल जाँच की जा रही है।

 

 

 

बड़े मंगल की धूम, जगह-जगह भंडारे लगे

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। जेष्ठ माह की प्रथम बड़े मंगल की धूम रही और जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।
सुबह से ही भक्त मंदिरों में कतार बंद होकर प्रसाद चढ़ाने पहुंच गए थे।
रामनगर चौराहे पर चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदारी की ओर से लगाए गए भंडारे में पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार रावत और राजेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहे।
वही रामनगर-शहादतगंज रोड निकट बिठौरा में अमित सिंह आजाद और धर्म सिंह द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बदलते समय के साथ भंडारों का ट्रेंड भी बदला है। पहले जहां भंडारे के प्रसाद के तौर पर गुड़धनिया, चना, बताशे, बेसन के लड्डू, बूंदी और शर्बत ही बंटता था। वहीं धीरेधीरे भंडारे में पूड़ी और आलू की सब्जी भी बांटी जाने लगी। सब्जी का स्वाद ऐसा कि दूसरे दोने के लिए हाथ अपने आप बढ़ जाएंगे। अब भंडारे का स्वाद पूड़ी और आलू की सब्जी पर नहीं रुकता। कहीं कहीं तहरी, कढ़ीचावल, मटरपनीर की सब्जी, कुलचा और छोलाचावल मिलता, हलवा और मिष्ठान भी साथ होता।
कुछ जगहों पर मूंग का हलवा, फ्रूट चाट, जूस, रू हअफजा, कचौड़ी और समोसा भी मिलता। आइसक्रीम, कोल्ड ड्रि‍ंक और चाऊमीन आदि भी भंडारे का प्रसाद हो गए हैं। सैंडविच, खस्ता, चुस्की, जूस और छोलाभटूरा के लिए तो कतार लगती।

 

जेबीएस संस्थान  द्वारा  मन्थन प्रतियोगिता 2022 का पुरस्‍कार वितरित

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

आज जेबीएस संस्थान मालिनपुर रामसनेहीघाट बाराबंकी में परम पूज्य पिता स्व० श्री जगन्नाथ बक्स सिंह जी की स्मृति में विगत दिनों आयोजित मन्थन प्रतियोगिता 2022 के अंतर्गत आज प्रथम विजेता शिवम वर्मा, श्री राम जानकी इंटर कॉलेज पटरंगा को टैबलेट, द्वितीय विजेता गौरव मिश्र, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज सुमेरगंज को स्मार्ट वॉच एवं तृतीय विजेता अंशिका दुबे, आधुनिक भारतीय इंटर कॉलेज भिटरिया को स्टडी टेबल और स्टडी लैंप पुरस्कार स्वरूप प्रतिभावन विजेताओं को प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह जी प्राचार्या, श्रीमती नीरजा सिंह प्रशासक रामकिशोर वर्मा, श्री राघवेन्द्र शर्मा श्री अविनाश विश्वकर्मा श्री इन्द्र नाथ श्री कर्क हंस मिस्रा श्रीमती अर्चना मिस्रा श्री आनंद सिंह श्री आकाश दुबे श्री सुनील वर्मा व संस्थान के समस्त सम्मानित अध्यापक बंधु उपस्थिति रहें।

यह भी पढ़े

मशरक में पूर्व और वर्तमान वार्ड सदस्य के वर्चस्व की लड़ाई में  इस कड़ाके की धूप में प्‍यासे रह रहे है ग्रामीण 

पानापुर की खबरें :  अगलगी से भूसौल व दुकान जलकर राख

बीडीओ ने पीएचसी के चिकित्सा कर्मियों के साथ की बैठक  

मशरक के दक्षिण टोला में बरसों पुराने मंदिर का व्यवसायी ने कराया जीर्णोद्धार

Leave a Reply

error: Content is protected !!