Breaking

बाराबंकी की खबरें –  मारफीन तस्कर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र

बाराबंकी की खबरें –  मारफीन तस्कर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर/कुख्यात मारफीन तस्कर द्वारा ग्राम टिकरा उस्मा में किये गये अवैध निर्माण को पुलिस/प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त किया गया ।

थाना जैदपुर पर पंजीकृत धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर/कुख्यात मारफीन तस्कर मो0 शहीम उर्फ कासिम पुत्र तशव्वर निवासी ग्राम टिकरा उस्मा, थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी (हिस्ट्रीशीट नम्बर 04बी) द्वारा ग्राम टिकरा उस्मा में रास्ते के दोनों ओर मकान बनाकर मध्य रास्ते के ऊपर अवैध रूप से ओवरपाथ बनाया गया था। अवैध निर्माण को हटाने हेतु सम्बन्धित विभाग द्वारा निर्देशित किये जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसे लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, विकास विभाग व थाना जैदपुर पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा बुलडोजर के माध्यम से ग्रामवासियों की उपस्थिति में विधिवत ध्वस्त किया गया ।

 

सुबेहा पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट में वाक्षित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके भेजा जेल

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

थाना सुबेहा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ।

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा थाना सुबेहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित 06 अभियुक्तों हरिवन्दर सिंह उर्फ डब्लू सिंह पुत्र सत्यनाम सिंह निवासी उसरा मजरे अवशेरगढ़ थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी . रामकरन सिंह पुत्र मानसिंह अंकित सिंह पुत्र रामकरन सिंह . आलोक सिंह पुत्र रामकरन सिंह अतुल सिंह पुत्र रामकरन सिंह निवासीगण पूरे पंडित मजरे थलवारा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी अजय सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह निवासी पूरे कुबेर मजरे अमरवल क्रिसिया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को कमेला बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

 

 

फायर स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा के संबंध में दी जानकारियां

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत फायर स्टेशन सिरौलीगौसपुर के पुलिस कर्मचारियों के द्वारा तहसील क्षेत्र के महमूदाबाद के अजीत फिलिंग सेंटर तथा वर्मा ट्रेडर्स पर ग्रामीणों को अग्निशमन केंद्र के प्रभारी लालचंद व सत्येंद्र सिंह व अनूप द्विवेदी ने जानकारियां देते हुए बताया कि चूल्हे से निकलने वाली गर्म राख को पूर्ण रूप से ठंडा करके ही फेंके। धी तेल व रसोई गैस सिलेंडरों की आग को बालू मिट्टी तथा गीले बोरे को ढक करके बुझाएं। खलियानों को तालाब के निकट य पानी के अन्य साधनों के समीप ही लगाएं। खलियानों के चारों ओर पानी के भरे घड़े व मिट्टी के ढेर तैयार रखें ।जलते हुए बचे बीड़ी सिगरेट के टुकड़े को पैर से कुचल कर पूर्ण रूप से बुझा कर ही फेंके। एलपीजी गैस सिलेंडर लीकेज की दश…

 

 

अज्ञात युवती का शव बरामद हुए एक सप्ताह बाद भी नहीं हो पाया खुलासा

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

दरियाबाद प्रखंड की समांतर शारदा सहायक नहरों से संबद्ध रायगंज माइनर में हत्या कर फेंके गये अज्ञात युवती के शव बरामद करने के एक सप्ताह गुजरने के बाद न तो शव की शिनाख्त हो पाई न ही हत्यारों की गिरफ्तारी ही की जा सकी है ।

मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के पंजरौली चौराहे के समीप रायगंज माइनर का है जहां पर पिछले शनिवार 9 अप्रैल की सुबह ग्रामीण अपने खेतों में रवी की फसल की कटाई करने के लिए जा रहे थे जहां पर ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में एक युवती का शव नहर में उतराता हुआ देखा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरने के उपरांत उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है ।
शव के दोनों हाथ बंधे हुए थे साथ ही साथ वह पूर्ण रुप से निर्वस्त्र थी इसलिए ग्रामीणों ने दरिन्दगी की आशंका भी जतायी थी । वही क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश दुबे ने घटनास्थल का जायजा लिया है । जिसके एक सप्ताह गुजरने के बाद भी न तो शव की शिनाख्त हो पाई न ही हत्यारो की गिरफ्तारी की जा सकी है ।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि प्रयास जारी है

 

 

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के आदर्शों पर चलना हिंदू समाज का है दायित्व : राजेश सिंह

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के आदर्शों पर चलना ही हिंदू समाज का दायित्व है। भगवान राम ने कभी किसी को हरा कर या मार कर उसका राज्य नहीं छीना सदा साधु-संतों गुरुजनों की सेवा करना ही अपना कर्तव्य समझा।

यह बात प्रांत से पधारे प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह जी ने विश्व हिंदू परिषद कार्यालय रामनगर पर स्थित राम उत्सव कार्यक्रम में कही। उन्होंने यह भी कहा कि राम काज कीन्हें बिना मोहि कहां विश्राम।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग समाज में जाएं और भगवान श्री राम के कृतियों का बखान करें तथा हिंदू समाज को जागृत करने का काम करें। बजरंग दल प्रांत संयोजक सुनील कुमार सिंह ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग युवा हैं और युवाओं का काम है कि समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करें।और जिस तरह से भगवान राम के साथ लक्ष्मण ने अपना कर्तव्य निभाया उसी प्रकार आप लोग हिंदू समाज के साथ अपना कर्तव्य निभाने का काम करें।

जिला सहसंयोजक इंद्रेश दीक्षित ने आचार पद्धति से बैठक शुरू कराई तथा प्रांत से आए हुए सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष डॉ0 आरपी दुबे के कुशल संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस मौके पर विभाग संयोजक मनोज श्रीवास्तव जिला संयोजक अखंड प्रताप सिंह जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव कार्याध्यक्ष निर्मल मिश्रा बजरंग दल संयोजक मुकेश मिश्रा सहसंयोजक विनय मिश्रा मातृशक्ति संयोजिका सुमन अवस्थी दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका रामा तिवारी श्रीमती संजू विनय वर्मा रामबाबू द्विवेदी विश्वनाथ शर्मा संतोष तिवारी महेश राजपूत रामू राजपूत रमाकांत बर्मा ललित शुक्ला तथा प्रखंड व खंड से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े

संतों को विदाई के साथ दो दिवसीय संत समागम सह भंडारा का हुआ विश्राम

सारण के जलालपुर में गेहूं के फसल में भीषण अगलगी से हजारों की क्षति

विश्वहिंदू परिषद-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने असहाय परिवार के बेटी की शादी में किया मदद

सारण के दरियापुर में आग लगने के कारण सैकड़ों बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर स्वाहा  

अधिकारों की रक्षार्थ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ गोलबंद होंगे शिक्षक कर्मचारी : उदय शंकर गुड्डू

क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन

महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप

घर में अकेले पाकर ट्यूशन टीचर ने चौथी क्लास की बच्ची को बनाया हवस का शिकार  

100 साल से एमपी के इस गांव की नहीं बढ़ी जनसंख्या, देश-दुनिया के लिए नजीर बना यह गांव

दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्‍हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें

Leave a Reply

error: Content is protected !!