Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
बाराबंकी की खबरें :   सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस संपन्न - श्रीनारद मीडिया

बाराबंकी की खबरें :   सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस संपन्न

बाराबंकी की खबरें :   सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

कुल 53 शिकायती प्रस्तुत हुए जिनमें 5 शिकायतें का मौके पर ही निस्तारण कराया गया

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामसनेहीघाट बाराबंकी। सम्पूर्ण तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में 53 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमे से 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
तहसील रामसनेहीघाट में आयोजित तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की उपजिलाधिकारी बिजय कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह , पुलिस उपाधीक्षक रघुबीर सिंह के साथ समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को सुना, इस दौरान राजस्व विभाग 29 पुलिस विभाग से 10, विकास विभाग से 10, अन्य विभाग से 4 कुल 53 आई जिसमे से 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया शेष शिकायतों को समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के लिए शिकायत से संबंधित विभागाध्यक्षो को सौप दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी श्री त्रिवेदी ने सभागार में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणदोष का आधार पर मौके ओर पहुचकर किया जाए, एक ही शिकायत के लिए पीड़ित को बार बार न दौड़ाया जाए अगर कही लापरवाही उजागर हुई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जयेंगी। इस दौरान डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक नानक शरण सहित तमाम तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

विद्युत आपूर्ति ठप होने से ढाई सौ गांवों की आबादी हुई प्रभावित

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बीती रात हुई बरसात व तेज हवाओं के चलते बरसात की उमस भरी गरम के बीच करीब ढाई सौ गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप रही।

शुक्रवार की रात क्षेत्र में हुई बारिश व तेज हवाओं के चलते विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत बदोसराय किन्तूर मरकामऊ अलीनगर अमरा कटेहरा सिरौलीगौसपुर डूडी करोरा चैला महमदपुर ठाकुरद्वारा शहरी मेला रायगंज समेत करीब 220 गांव तथा रामनगर विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत खजुरिहा भवानीपुर सेर अली पुरवा ददरौली शाहगढ़ बाहूपुर दरिगापुर मधवापुर राजापुर मुन्नू पुरवा सफीपुर समेत करीब 30 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप रही जिससे रात भर उपभोक्ता उमस गर्मी के बीच बेहाल दिखे जिससे करीब डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित हुई वहीं शनिवार की दोपहर बाद विद्युत सप्लाई चालू होने पर लोगों ने राहत की सांस लिया।

 

जनपद बाराबंकी में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 25, 26 व 27 अगस्त को

प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु इच्छुक कलाकारों के लिए आवेदन आमंत्रित

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा अपनी विविध स्वायत्तशासी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य निरंतर किया जाता है, ऐसी प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा-लोक गायन, लोकनृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन जनपद बाराबंकी में 25 अगस्त, 26 अगस्त व 27 अगस्त, 2022 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय विकासखंड बंकी के रामसेवक यादव सभागार बाराबंकी में किया जायेगा।

यह जानकारी अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी बाराबंकी ने दी। उन्होने बताया कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु जनपद के इच्छुक कलाकार दिनांक 24 अगस्त 2022 तक कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी बाराबंकी से आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।
अति0 जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि आयोजन हेतु कलाकारों को प्रदर्शन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा, निर्णायक मण्डल द्वारा कलाकारों के प्रस्तुति के आधार पर ए0/बी0/सी0 श्रेणी में पंजीकृत किया जायेंगा। समस्त कलाकारों को अपने वाद्य यंत्र एवं संगत कर्ताओं के साथ आयोजन में भाग लेना होगा, आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की ई-डायरेक्टरी में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेंगा एवं समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही आगामी कार्यक्रमों एवं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेंगा।

 

जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले मरीज़ो के मुफ्त आपरेशन व इलाज के लिए निःशुल्क पंजीकरण कैम्प

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बाराबंकी में 16 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) एवं स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से जन्म से कटे होंठ व तालू वाले मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन व उपचार के लिए निःशुल्क पंजीकरण कैम्प मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय , बाराबंकी में कमरा सं -19 में 31 अगस्त 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक लगेगा | यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामजी वर्मा ने दी | उन्होंने बताया – पंजीकृत बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्लास्टिक माइक्रोवस्कुलर कॉस्मेटिक एवं क्रेनियल फेशियल सर्जरी विभाग में किया जाएगा |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया – कई बच्चों के होंठ व तालू जन्म से कटे होते हैं | कटे होंठ व कटे तालू की जन्मजात समस्या लगभग 3000 जीवित शिशुओं में से एक को हो सकती है | यह होंठ के दोनों तरफ या एक ही तरफ संभव है | सामान्यतः होठ के साथ तालू भी कटा होता है किन्तु कभी-कभी केवल तालू के कटे होने की भी सम्भावना होती है | इसके कारणों में किसी भी चीज की स्पष्ट भूमिका प्रमाणित नहीं है | समय से पहचान और इलाज से इस दिक्कत से पूरी तरह निजात मिल सकती है |
बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देकर आत्मविश्वास जगाने में स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ. वैभव खन्ना – हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की अहम भूमिका है | यह बीमारी बच्चों में जन्मजात होती है तथा प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है | स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा हर आयु वर्ग के लोगों का इलाज पूर्णतया नि:शुल्क किया जाता है | उन्होंने बताया- अभी तक इस प्रोजेक्ट के तहत डा. वैभव खन्ना के द्वारा 13,000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है | यह जन्मजात विकार अन्य विकारों की अपेक्षा बहुतायत से पाया जाता है | माता-पिता शुरुआती दौर में इस बीमारी को समझ नहीं पाते हैं | समय से उचित चिकित्सीय इलाज न मिलने से इस बीमारी का इलाज मुश्किल हो जाता है |
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी /नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ डी0 के0 श्रीवास्तव ने बताया कि अगर पैदायशी कटे होंठ व कटे तालु वाले मरीज़ो का सही समय पर आपरेशन हो जाये तो बच्चे के चेहरे पर जीवन भर मुस्कान रहती है | सर्जरी तो बाद में भी हो सकती है लेकिन परिणाम बहुत अच्छा नहीं होता है | हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संचालित स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट का यही वास्तविक उद्देश्य है |

डॉ वैभव खन्ना – निदेशक एवं स्माइल ट्रेन- प्रोजेक्ट डायरेक्टर – हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्लास्टिक माइक्रोवस्कुलर कॉस्मेटिक एवं क्रेनियल फेशियल सर्जन ने बताया कि जन्मजात कटे होंठ एवं तालू की विकृति सर्जरी व अन्य उपचार से पूरी तरह ठीक हो सकती है | इसके सम्पूर्ण इलाज में क्रेनियाफैसियल व ओर्थोग्नेटिक सर्जरी जैसी प्रक्रियाओं का भी इस्तेमाल होता है | यह बात महत्पूर्ण है कि बच्चों का समय से इलाज कराने पर जन्मजात विकृति पूर्णतया ठीक हो सकती है |

आरबीएसके के डी ई आई सी मैनेजर डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जन्म से कटे होठ एवं कटे तालू से ग्रसित मरीज़ो का सम्पूर्ण इलाज निःशुल्क किया जाएगा और अत्यन्त निर्धन मरीज़ो को किराया भी मिलेगा। मरीज़ो का पंजीकरण कराने के लिए स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर – 9454159999 व 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है |

 

सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

परियोजना अधिकारी बाराबंकी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप जिला के समस्त विकास खण्ड में आयोजित किये जायेंगे।

सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप भर्ती 22 अगस्त 2022 को विकासखंड सिरौलीगौसपुर और पुरेडलई में किया जायेगा। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 36 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं। जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती हेतु जानकारी प्राप्त करने के लिए भर्ती अधिकारी फैजल खान मो0 न0 9528537814, 9024231830 पर सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर गांव से चार वारंटी गिरफ्तार

पिस्टल का भय दिखा कर 10वीं की छात्रा का किया अपहरण

पटना बना हुआ था जिस्मफरोशी का अड्डा,कैसे?

लायंस क्लब के सद्भावना अवार्ड से सम्मानित किए गए गणेश दत्त पाठक

युवा विरोधी है मोदी सरकार : आरवाईए

विद्या भारती विद्यालयों को सामाजिक चेतना केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य : ख्यालीराम

Leave a Reply

error: Content is protected !!